डीएवी पब्लिक स्कूल अर्बन एस्टेट, जींद के 13 छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय गोल्डन एरो अवार्ड
जींद, BNM News। डीएवी पब्लिक स्कूल अर्बन एस्टेट, जींद के 13 छात्रों को राष्ट्रीय गोल्डन एरो अवार्ड मिलेगा। यह जानकारी भारत स्काउट एंड गाइड के डीएवी जोन के कमिश्नर तथा क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद जॉन को भारत स्काउट और गाइड के अनुसार एक स्वतंत्र जिला बनाया गया है, जिसको जिला के आधार पर ही बांटा गया है, उसी के आधार पर जींद जोन के 28 छात्रों को गोल्डन एरो अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसमें से 13 छात्र डीएवी पब्लिक स्कूल अर्बन एस्टेट, जींद तथा 4 छात्र डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, जींद और 5 छात्र कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद और 4 छात्र डीएवी पब्लिक स्कूल, टोहाना तथा 2 छात्र डीएवी रतिया के होंगे।
प्राइमरी स्तर के छात्रों को दिया जाता है यह पुरस्कार
यहां यह उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्राइमरी स्तर के छात्रों को दिया जाता है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती है। भारत स्काउट और गाइड ऐसी संस्था है जो छात्रों में अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना विकसित करती है। डीएवी स्कूल के छात्रों को सरकारी प्रावधान के अनुसार डीएवी संस्थान का भी लाभ मिलता है तथा अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का दोहरा अवसर प्राप्त होता है।
छात्रों को जींद के विधायक ने किया सम्मानित
डीएवी पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट के राष्ट्रीय गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों को जींद के विधायक कृष्ण लाल मिड्डा द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों को और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि डीएवी के छात्र प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं। भारत स्काउट और गाइड में बड़े छात्रों के लिए सुनिश्चित राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी कई छात्रों ने परीक्षा दी हुई है, जिसका परीक्षा परिणाम शीघ्र ही अपेक्षित है। प्रत्येक वर्ष अनेक छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर अपने जीवन को सुखद बनाते हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन