Haryana News: कैथल डिपो में आएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, छात्रों और लोगों को होगी सुविधा
नरेंद्र सहारण, कैथल। हरियाणा सरकार ने लोगों की सुविधाओं और कनेक्टविटी को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस दिशा में रोडवेज के बेड़े में 500 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब कैथल डिपो में भी 50 इलेक्ट्रिक बसें आएंगी। इन बसों की मांग को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक ने मुख्यालय में लिखित में अपने स्तर पर डिमांड भी भेज दी है। गौरतलब है कि इन बसों के डिपो के शामिल होने के बाद रोडवेज विभाग की इन बसों के शहर में स्थानीय स्तर पर ही छात्रों व अन्य लोगों की सुविधा के चलाने की योजना बनाई जाएगी।
इस समय बेड़े में हैं 190 बसें
गौरतलब है कि कैथल डिपो के बेड़े में इस समय 190 बसें हैं। इसमें पांच मिनी और 23 बसें किलोमीटर स्कीम की हैं। यह सभी बसें इस समय रूटों पर दौड़ाई जा रही हैं। जबकि वर्ष 2022 की दिसंबर तक कैथल डिपो में बसों क संख्या घटकर महज100 ही रह गई थी। वर्ष 2023 में करीब 90 बसें कैथल डिपो के बेड़े में शामिल हुई हैं, जो सभी टाटा कंपनी की बीएस छह तकनीक की हैं। डिपो में बसों की संख्या बढ़ने के बाद स्थानीय और लंबे रूटों पर काफी हद तक बसों की समस्या खत्म हुई है। यदि जल्द ही डिपो के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल हुई तो शहरी क्षेत्र में भी विद्यार्थियों सहित शहर के अन्य यात्रियों को इसका लाभ मिल पाएगा।
50 बसों की डिमांड
इस बारे में कैथल रोडवेज के महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार ने 500 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें अलग-अलग शहरों में संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कैथल रोडवेज बस डिपो की तरफ से 50 बसों की डिमांड की गई है। अब कितनी बसों को डिपो में दिया जाएगा, इस पर मुख्यालय की तरफ से ही फैसला लिया जाएगा।