Haryana News: 15 आईपीएस समेत 71 पुलिस अधिकारियों का तबादला, चार अफसर एसपी से डीआईजी बने, देखें पूरी सूची

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले 15 आईपीएस समेत 71 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें दो एडीजीपी व 42 डीएसपी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी सूची के मुताबिक हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव को पुलिस कांप्लेक्स मधुबन में एडीजीपी नियुक्त किया है।

एसटीएफ के डीआईजी को नारकोटिक्स ब्यूरो में तैनात किया गया

 

एसटीएफ के डीआईजी सिमरदीप सिंह को नारकोटिक्स ब्यूरो का डीआईजी, गुरुग्राम डीसीपी मनबीर सिंह को डीसीपी हेडक्वार्टर सोनीपत, एसपी दादरी नितिका गहलोत को एसपी एससीआरबी पंचकूला व एसपी एचएसएनसीबी का अतिरिक्त चार्ज, फरीदाबाद की डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ को एसपी दादरी, एएसपी पलवल जसलीन कौर को डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद, रोहतक की अतिरिक्त एसपी मेघा भूषण को आईआरबी मानेसर, अंबाला की एएसपी दीपक कुमार जेवरिया को डीसीपी मानेसर तैनात किया गया है। जेल एडीजीपी डॉ. माटा रवि किरण को एडीजीपी हिसार रेंज नियुक्त किया है।

किसको किया गया यहां से वहां

एसपी ट्रैफिक करनाल विनोद कुमार को एचएपी मधुबन, एचएपी मधुबन में सेकेंड बटालियन में तैनात एचपीएस सुरेश कुमार को एसपी एचपीए मधुबन, सोनीपत के डीएसपी हेडक्वार्टर विरेंद्र सिंह सांगवान को एसपी लॉ एंड आर्डर पंचकूला, आईआरबी सुनारिया में तैनात एचपीएस बलजिंदर सिंह को एचएपी मधुबन में तैनात किया गया है। एसपी सीएमएफएस सीआईडी ताहिर हुसैन को एसपी एचएसईएनबी, एचएपी मधुबन में तैनात रविंदर कुमार तोमर को डीसीपी गोहाना, मानेसर आईआरबी में तैनात नरेंद्र कुमार को डीसीपी क्राइम सोनीपत, डीसीपी क्राइम विजय सिंह को एसपी एचएसईएनबी में तैनात किया गया है। एसपी इंफोर्समेंट करण गोयल को एसपी एचएसईएनबी, एचपीएस करण गोयल को डीसीपी वेस्ट गुरुग्राम, पुष्पा एचपीएस को एसपी ट्रैफिक हाईवे करनाल, स्टेट क्राइम ब्रांच की एसपी धारणा यादव को एसपी स्टेट क्राइम, व एसपी वूमेन सेफ्टी पंचकूला नियुक्त किया है।

इनका भी हुआ ट्रांसफर

सिरसा एएसपी दीप्ति गर्ग को एडिशनल एसपी सिरसा, एसएसपी पानीपत मयंक मिश्रा को एडिशनल एसपी पलवल, एएसपी भिवानी लेगेश कुमार को एडिशनल एसपी रोहतक, एएसपी महेंद्रगढ़ प्रभिना को एडिशनल एसपी करनाल, एएसपी समालखा सृष्टि गुप्ता को एएसपी अंबाला, डीएसपी वेस्ट गुरुग्राम भूपेंद्र सिंह को एचएपी मधुबन बनाया गया है।

दो महिला अफसर समेत 4 एसपी रैंक से डीआईजी बने

 

हरियाणा सरकार ने 2010 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को एसपी रैंक से डीआईजी पद पर प्रमोट करने का आदेश जारी किया। इन अफसरों में संगीता कालिया, सुलोचना गजराज, राजेश दुग्गल और सुरिंदर पाल सिंह शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने पहली जनवरी को 33 आईएएस अधिकारियों को भी प्रमोट किया था। इसमें राजेश दुग्गल सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल के पति हैं। वहीं, संगीता कालिया हरियाणा के एचसीएच अधिकारी विवेक कालिया की पत्नी हैं। संगीता कालिया की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। संगीता कालिया उस समय चर्चा में आईं थीं, जब फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक में वे गृहमंत्री अनिल विज से भिड़ गईं थीं। हालांकि बाद में उनका तबादला कर दिया गया था।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed