Haryana News: बीफ खाने के शक में हरियाणा में युवक की पीट -पीट कर हत्या, जानें क्या बोले सीएम सैनी

चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में कुछ युवकों ने एक युवक की पीटकर हत्या कर दी। यह वीडियो 27 अगस्त का है। 31 अगस्त को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलके में संग्राम मच गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। चरखी दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों के मन में गोमाता के लिए आस्था है। जब गोमाता को लेकर कोई सूचना आती है तो लोग प्रतिक्रिया देते हैं, मगर ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उधर, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नेताओं से कहा है कि वे पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात करें। परिवार की जिम्मेदारी लेते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन भी उन्होंने दिया है। दरअसल, मारा गया युवक बंगाल का प्रवासी मजदूर साबिर मलिक बताया गया है। उधर, चरखी दादरी पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग आरोपितों को फरीदाबाद सुधार गृह भेजा गया है।

गोमांस खाने पर भड़के लोग

पुलिस के मुताबिक गोमांस खाने को लेकर बाढड़ा के हंसावास खुर्द गांव में विवाद हुआ था। गोरक्षा दल से जुड़े स्वयंसेवक पहुंचे और झुग्गियों की तलाशी ली। इस दौरान कुछ बर्तनों में मांस मिला। इसी दौरान एक युवक दूसरी झुग्गियों की तरफ भाग गया। गोरक्षक उसे पकड़कर लाए। पूछताछ में उसने बताया कि वह दो महीने से रह रहा है। इस दौरान दो बार गोमांस पकाया गया। वह फिर भाग निकला, मगर गोरक्षकों ने उसे दौड़ाकर फिर पकड़ा। इसके बाद वह अपने साथियों को भी लेकर आया, जिन्होंने स्वीकार किया कि बर्तन में गाय का मांस है।

शिकायत पर हत्या का केस, सात गिरफ्तार

बताया गया कि मांस चरखी दादरी से अब्दुल्ला नामक किसी व्यक्ति से लेकर आए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाढड़ा थाना पुलिस पहुंची और मांस व वहां रहने वाले लोगों को थाने ले गई। इसी बीच बंगाल के 24 परगना जिले के साबिर मलिक और असम के युवक को बाढड़ा बस स्टैंड के पास लेकर जाकर कुछ लोगों ने मारपीट की। वे साबिर और दूसरे युवक को थाने ले जाने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर चले गए थे। पुलिस के अनुसार बाद में साबिर का शव भांडवा गांव के पास मिला। पुलिस ने 28 अगस्त को साबिर के साले की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया और दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed