Haryana News: नफे सिंह राठी की हत्या के बाद CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, झज्जर बनेगा राज्य का चौथा कमिश्नरेट
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है। उन्होंने झज्जर जिले में पुलिस कमिश्नरेट स्थापित करने की घोषणा की। बता दें कि झज्जर जिला राज्य का चौथा पुलिस कमिश्नरेट होगा। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर बदमाशों ने फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी थी। वहीं उनकी हत्या के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में सीएम ने आज यह ऐलान किया है।
पहले से स्थापित हैं तीन कमिश्नरेट
राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एनसीआर में आने वाले हरियाणा के तीन जिलों- फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में पुलिस कमिश्नरेट पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बजट अनुमानों पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि ‘मैं घोषणा करता हूं कि झज्जर जिले के लिए भी पुलिस आयुक्तालय बनाया जाएगा।’
नफे सिंह राठी की हत्या के बाद विपक्ष हमलावर
झज्जर में कमिश्नरी बनाने की घोषणा रविवार को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के ठीक बाद हुई है। नफे सिंह राठी की हत्या के बाद विपक्षी दल कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में सरकार का यह कदम विपक्षी नेताओं के लिए भी एक जवाब होगा।
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की हुई थी हत्या
आपका बता दें कि हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित बहादुरगढ़ इलाके में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर जानलेवा हमला किया गया था। हमले में नफे सिंह राठी की मौत हो गई। उनके साथ ही एक अन्य की भी मौत हो गई है। वहीं इस जानलेवा हमले में कई अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना में नफे सिंह राठी के सुरक्षाकर्मियों को भी कई गोलियां लगी। पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर ये हमला बराही फाटक के पास हुआ। नफे सिंह राठी की गर्दन के पास, कमर और थाई पर कई गोलियां लगी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: Haryana News: गांवों में बिजली कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने की अहम घोषणा
इसे भी पढ़ें: Haryana News: करनाल स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता से किए जा रहे कार्य: मुख्यमंत्री
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन
