Haryana News: फेरों के बाद फॉर्च्यूनर की मांग का आरोप, फेरों के बाद भी बिन दुल्हन लौटी बारात, दुल्हे के पिता ने कही यह बात

नरेन्द्र सहारण, नारनौल। Haryana News: हरियाणा के नारनौल में एक गांव में एक युवक ने सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को साथ ले जाने से मना कर दिया। युवती के परिजनों का आरोप है कि दुल्हे की तरफ से सात फेरे लेने के बाद फॉर्च्यूनर की मांग की गई। उधर, दुल्हे पक्ष का कहना है कि हमने फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग नहीं की है।

दूल्हा और दुल्हन के बीच हुई अनबन

बताया जा रहा है कि सात फेरों के बाद दुल्हा और दुल्हन के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने युवती को साथ ले जाने से मना कर दिया। वहीं लड़की ने भी विदा होने से मना कर दिया। मामला तूल पकड़ने पर पंचायत और पुलिस ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हुई कि शादी नहीं होगी। वहीं लड़का पक्ष की तरफ से 65 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ जुर्माने के तौर पर 11 लाख रुपये गोशाला को दान करने होंगे।

बता दे कि 23 फरवरी को लग्न में लड़की पक्ष की तरफ से 15.51 लाख रुपये नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान दिया गया था। इसके बाद 24 फरवरी को एक गांव से दूसरे गांव में बरात आई थी।

रेवाड़ी जिले के लाला गांव से आई थी बारात

रेवाड़ी जिले के गांव से शनिवार को एक गांव में बारात आई थी। बारात भी गांव पहुंच गई थी और सात फेरे भी हो गए थे, लेकिन सभी रस्म होने के बाद दुल्हा और दुल्हन के बीच खाना खाते समय झगड़ा हो गया।

लड़की पक्ष ने फॉर्च्यूनर मांगने का लगाया आरोप

लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के पक्ष की तरफ से फॉर्च्यूनर मांगी गई है। लड़के पक्ष ने कहा कि जब तक फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं देंगे, लड़की को साथ नहीं लेकर जाएंगे। वहीं अगर समाज के दबाव से लड़की को भेज दिया तो सात दिन में मार देंगे।

ससुराल में भैंस रखनी पड़ जाए तो वह उनका काम करेगी या नहीं

दुल्हे ने बताया कि जब उसने लड़की से पूछा कि अगर ससुराल में भैंस रखनी पड़ जाए तो वह उनका कार्य करेगी या नहीं, तो लड़की ने साफ मना कर दिया। इसके बाद दुल्हे ने लड़की को साथ ले जाने से मना कर दिया।

युवक के पिता ने फॉर्च्यूनर की मांग से किया मना

युवक के पिता ने कहा कि रुपये की मांग नहीं थी और न ही फॉर्च्यूनर लेने की बात कही। लड़के व लड़की की पशुओं को लेकर कोई बात हुई है। युवक के पिता ने कहा, समाज जो सजा देगा, वह उन्हें मंजूर है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed