हरियाणा में अवैध खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन, विशेष अभियान में 93 वाहन जब्त; देखें जिलेवार वाहनों की लिस्ट

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो और खनन अधिकारियों की एक संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गत दिवस पूरे राज्य में अवैध खनन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जिसके तहत 137 साइट्स और 614 वाहनों की जांच/निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत 93 वाहनों को जब्त (इंपाउंडेड) किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन में लगे वाहनों में 23 ट्रैक्टर ट्रॉली, 31 हाइवा/डंपर, 4 जेसीबी और 35 ओवरलोडेड वाहनों को जब्त (इंपाउंडेड) किया गया।

 

पूरे राज्य में अवैध खनन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया

 

गृह मंत्री ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 93 वाहनों को जब्त किया गया, जिसके तहत अंबाला में 1, कुरुक्षेत्र में 2, पंचकुला में 2, यमुनानगर में 5, फरीदाबाद में 5, पलवल में 3, नूह में 7, गुरुग्राम में 12, महेंद्रगढ़ में 6, रेवाड़ी में 6, हिसार में 4, सिरसा में 4, करनाल में 3, पानीपत में 6, कैथल में 3, झज्जर में 3, चरखी दादरी में 9, रोहतक में 3, सोनीपत में 2 और भिवानी में 7 वाहनों को जब्त किया गया है।

हरियाणा में 137 साइट्स का निरीक्षण किया

 

विज ने कहा कि राज्य में कुल 137 साइट्स की जांच या निरीक्षण किया गया, जिसके तहत अंबाला में 5, कुरुक्षेत्र में 3, पंचकुला में 2, यमुनानगर में 12, फरीदाबाद में 12, पलवल में 3, नूह में 10, गुरुग्राम में 2, महेंद्रगढ़ में 3, फतेहाबाद में 3, जींद में 12, हिसार में 8, सिरसा में 12, करनाल में 3, पानीपत में 2, कैथल में 13, झज्जर में 6, चरखी दादरी में 4, रोहतक में 4, सोनीपत में 4 और भिवानी में 14 साइट्स शामिल है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 614 वाहनों की जांच और निरीक्षण किया गया, जिसके तहत अंबाला में 22, कुरुक्षेत्र में 9, पंचकुला में 11, यमुनानगर में 35, फरीदाबाद में 39, पलवल में 25, नूह में 16, गुरुग्राम में 23, महेंद्रगढ़ में 21, रेवाड़ी में 20, फतेहाबाद में 11, जींद में 8, हिसार में 82, सिरसा में 40, करनाल में 35, पानीपत में 35, कैथल में 14, झज्जर में 35, चरखी दादरी में 42, रोहतक में 25, सोनीपत में 24 और भिवानी में 42 वाहन शामिल है।

अवैध खनन में लगे वाहनों में 31 हाइवा/डंपर को जब्त किया

 

इसी तरह, उन्होंने बताया कि अवैध खनन में लगे वाहनों में 31 हाइवा/डंपर को जांच/निरीक्षण के दौरान जब्त किया गया, जिसके तहत पंचकुला और यमुनानगर में 2-2, फरीदाबाद में 5, नूह में 1, गुरुग्राम में 3, रेवाड़ी, हिसार, करनाल, सोनीपत और भिवानी में 1-1, पानीपत में 4, कैथल, झज्जर और रोहतक में 3-3 हाइवा/डंपर शामिल है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ और हिसार में 1-1 और सिरसा में 2 जेसीबी जब्त की गई हैं।

इसे भी पढ़ें: अच्छे राजनेता आएंगे तो देश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा: अनिल विज

अवैध खनन में लगे वाहनों में 35 ओवरलोडेड को जब्त किया

 

ऐसे ही, अवैध खनन में लगे वाहनों में 35 ओवरलोडेड को जांच/निरीक्षण के दौरान जब्त किया गया जिसके तहत कुरुक्षेत्र में 2, पलवल 1, नूह में 4, गुरुग्राम में 9, रेवाड़ी में 3, पानीपत में 1, चरखी दादरी में 9 और भिवानी में 6 ओवरलोडेड वाहन जब्त किए।

अवैध खनन में लगे वाहनों में 23 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया

 

गृह मंत्री ने बताया कि अवैध खनन में लगे वाहनों में 23 ट्रैक्टर ट्रॉली को जांच/निरीक्षण के दौरान जब्त किया गया जिसके तहत अंबाला में 1, यमुनानगर में 3, पलवल में 2, नूह में 2, महेंद्रगढ़ में 5, रेवाड़ी में 2, हिसार, सिरसा और करनाल में 2-2, पानीपत और सोनीपत में 1-1 ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल है।

राज्य में अवैध खनन पर लगाम लगाई जाएगी -एएस चावला

 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस चावला ने कहा कि गृहमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में अवैध खनन पर लगाम लगाई जाएगी और किसी को भी अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में अवैध खनन में सलित लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय देखा, हुए बहुत प्रभावित

इसे भी पढ़ें: Haryana Board Exam 2024 Datesheet: सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) की फाइनल कट लिस्ट जारी

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed