कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने दाखिल किया नामांकन, CM सैनी रहे मौजूद
नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव में अब गर्माहट तेज हो गई है। अब नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। मैदान में उतरे प्रत्याशी नामांकन के साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। गुरुवार को कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी और राज्यमंत्री सुभाष सुधा मौजूद रहे। नवीन जिंदल की कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी शालू जिंदल ने नामांकन दाखिल किया है।
कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा नेता नवीन जिंदल ने कहा कि हम सभी क्षेत्रों का विकास करेंगे। मुझे लोगों का समर्थन और प्यार मिल रहा है। लोगों को पीएम मोदी के नेतृत्व और बीजेपी पर भरोसा है। हरियाणा सरकार ने बहुत कुछ किया है। पिछले 9 वर्षों में विकासात्मक कार्य हुए हैं और लोगों को भाजपा पर भरोसा है।
#WATCH | Haryana: After filing his nomination from Kurukshetra Lok Sabha seat, BJP leader Naveen Jindal says, “We will develop all areas. I am getting people’s support and love. People have faith in PM Modi’s leadership and BJP. The Haryana government has done a lot of… pic.twitter.com/AYuTJ6DKWQ
— ANI (@ANI) May 2, 2024
नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र सीट से 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। नवीन जिंदल यूपीए सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल चुनाव हार गए। इसके बाद जिंदल परिवार राजनीति से दूर हो गया। करीब 10 साल बाद जिंदल परिवार एक बार फिर राजनीति में वापसी करके शुरुआत बीजेपी के साथ की है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन