Haryana News: व्यापारी का उसी की स्कार्पियो में किया अपहरण, चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर चिल्लाया तो बदमाश भागे

यह फोटो अपहरण किए गए व्यापारी राजीव मित्तल की है।

नरेन्द्र सहारण, बल्लभगढ़/ नोएडा। Haryana News: हरियाणा के व्यापारी का 4 बदमाशों ने उसी की स्कॉर्पियो में अपहरण कर लिया। बदमाश उसे हाथ-पैर बांधकर रातभर घुमाते रहे। एटीएम की पिन लेने के लिए उसे खूब मारा-पीटा भी। बदमाश मंगलवार सुबह उसे लेकर हरियाणा से नोएडा पहुंचे। एक्सप्रेस-वे पर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। व्यापारी को जैसे ही पता कि आसपास पुलिस है, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। पकड़ाने के डर से बदमाश घबरा गए। हड़बड़ाहट में स्कॉर्पियो डिवाइडर में ठोंक दी। पुलिस जब तक स्कॉर्पियो तक पहुंची, तब तक बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने व्यापारी को छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया।

स्कूटी से स्कॉर्पियो में टक्कर मारी, फिर अपहरण किया

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी में रहने वाले राजीव मित्तल सोमवार रात को किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान 2 बदमाशों ने स्कूटी से उनकी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राजीव स्कॉर्पियो से उतरे। उनकी बदमाशों से कहासुनी हो गई, तभी पीछे से 2 और बदमाश आ गए। उन्हें मारा-पीटा। उनके हाथ-पैर बांध कर ​​​​स्कॉर्पियो में डाल दिया।

एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की

बदमाश रातभर उन्हें इधर से उधर घुमाते रहे। यूपीआइ और एटीएम से बदमाशों ने पैसे निकालने की कोशिश की। मगर, हर बार उन्होंने पिन गलत बता दिया। 3 बार पिन गलत बताने से कार्ड ब्लॉक हो गया। यूपीआइ भी बंद हो गया। मंगलवार सुबह बदमाश व्यापारी को लेकर नोएडा पहुंचे। नॉलेज पार्क थाना की पुलिस कारों को रोककर चेक कर रही थी।

हड़बड़ाहट में स्कॉर्पियो को डिवाइडर में ठोंका

पुलिस को देख कर राजीव चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर पुलिसवालों ने सड़क पर बैरिकेड्स लगा दिए। यह देखकर बदमाश घबरा गए। वे भागने लगे तो स्कॉर्पियो डिवाइडर में टकरा गई। यह देख पुलिसवाले और आस-पास के लोग दौड़कर कार के पास आने लगे। यह देखकर चारों बदमाश कार छोड़कर भाग गए। पुलिस वाले स्कॉर्पियो के पास पहुंचे अंदर देखा तो एक व्यक्ति स्कॉर्पियो में बैठा दिखा जिसके हाथ-पैर बंधे थे।

पुलिस ने व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस ने व्यपारी के हाथ-पैर खोलकर नीचे उतारा। व्यापारी घबराया हुआ था। उसके शरीर पर जख्म के निशान थे। पुलिस ने गांव वालों से चादर मंगवाई। थोड़ी देर तक उन्हें जमीन पर लिटा दिया। फिर उन्हें अस्पताल ले गए।

व्यापारी ने कहा- रातभर पीटते रहे

राजीव ने पुलिस को बताया कि मेरा पार्किंग के ठेके का बिजनेस है। सोमवार देर रात बदमाशों ने मुझे अपहरण किया। फिर स्कॉर्पियो में रातभर मारते रहे। उन्होंने एटीएम के पिन मांगे, लेकिन मैंने उन्हें गलत पिन बताया। जब एटीएम ब्लॉक हो गया, तो मुझे जान से मारने की धमकी दी। राजीव के भाई संजीव ने बताया- पूरी रात हम लोग भाई को ढूंढते रहे। पुलिस को सूचना दी। सुबह ग्रेटर नोएडा से फोन आया, तब जाकर जान में जान आई। नोएडा पुलिस की सतर्कता की वजह से भाई की जान बच गई।

पुलिस बोली- जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस अफसरों का कहना है कि स्कॉर्पियो की डिवाइडर से टक्कर के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन