Haryana News: सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा में 100 यूनिट बिजली का बिल 200 रुपए होगा

नरेन्द्र सहारण, अंबाला। Haryana News: हरियाणा के अंबाला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं के लिए 2 बड़ी घोषणाएं की गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बिल में मासिक न्यूनतम शुल्क को हरियाणा सरकार ने खत्म कर दिया है। अब लोग जितनी बिजली खर्च करेंगे, उतना ही बिल आएगा। हरियाणा सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है कि जो लोग 10 यूनिट से 100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, उन्हें सिर्फ 200 रुपए ही देने होंगे।

घरों में उजाला करने का काम किया

 

इससे पहले सीएम नायब सैनी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने करनाल, अंबाला और हिसार जिले के लाभार्थियों को योजना के प्रमाण पत्र सौंपे। सीएम ने इस मौके पर कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था। पीएम ने इस योजना के जरिए अंत्योदय परिवार के गरीब लोगों के लिए घरों में उजाला करने का काम किया है। पीएम मोदी की हमेशा ये सोच रही है कि अंत्योदय को मजबूत करना है। इस योजनाओं के जरिए पीएम ने देश के गरीब लोगों को सशक्त करने का काम किया है। अंबाला में हुए इस कार्यक्रम में राई विधानसभा से इस्तीफा दे चुके रणजीत चौटाला भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में बिजली बिल पर मासिक शुल्क खत्म, केवल यूनिट के पैसे ही भरने होंगे

10 हॉर्स पावर की मोटर सोलर पावर से जोड़ रहे हैं

 

डबल इंजन की सरकार ने झूठ की राजनीति पर विराम लगाया है। प्रदेश में सभी 10 हॉर्स पावर की मोटर सोलर पावर से जोड़ रहे हैं। इससे किसानों का बिजली का बिल जीरो आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ग्रीन एनर्जी पर तेज गति से कम कर रहे हैं। इस योजना के तहत जितने भी लाभार्थी हैं, वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ मिलेगा। सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत सोलर प्लेट सरकार की सहायता से लगाई जाएगी।

पहले 24 घंटे बिजली के लिए रैलियां निकाली जाती थीं

 

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की इन योजनाओं को हम हरियाणा में 100 फीसदी तक धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। हमने हमारा गांव, जगमग गांव का शुरू किया। पहले 24 घंटे बिजली देने के लिए रैलियां निकाली जाती थी। हमने योजनाबद्ध तरीके से हर घर में बिजली पहुंचाई है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed