Haryana News: नवजात कन्या का गर्दन कटा शव मिला, कुत्ते नोचते हुए मिले; पुलिस कर रही जांच

नरेंद्र सहारण, बहादुरगढ़: बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब पुराना कोर्ट परिसर के पास सेना की खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात कन्या का गर्दन कटा शव बरामद हुआ। नवजात भी 10 से 15 दिनों का ही प्रतीत हो रहा है। उसके शरीर पर कपड़े भी लिपटे हुए है। इसकी सूचना पुलिस को मिली। थाना सेक्टर-6 से पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम के यहां पहुंचने और जांच करने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि शव को कुत्तों ने नोच रखा था।

आसपास थे काफी कुत्ते

दरअसल, बुधवार सुबह कुछ बच्चे सेना की खाली पड़ी जमीन पर पहुंचे तो उन्होंने एक गड्ढे में शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। शव को गड्ढे में डालकर ऊपर तौलिये से ढका था। काफी संख्या में कुत्ते भी थे। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाना से प्रभारी महेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया।

नवजात कन्या का मिला शव

करीब एक घंटे बाद एफएसएल टीम पहुंची और मौके पर जांच शुरू की तो पाया गया कि शव से गर्दन नदारद थी। गड्ढे से निकाला गया शव नवजात कन्या का मिला। आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। एफएसएल टीम द्वारा जांच पूरी करने के बाद शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। संभावना है कि शव का पोस्टमार्टम पुलिस चिकित्सकों के बोर्ड से करवाएगी।

हो रही जांच

बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 थाना के एसएचओ महेश कुमार ने कहा कि पुराना कोर्ट परिसर के पास खाली जमीन पर नवजात का शव की सूचना मिली। एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। देखने पर पता चला कि शव नवजात कन्या का है। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। अस्पतालों के रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा। नवजात को मारकर दबाया गया है या किसी अन्य कारणों से ये अभी जांच का विषय है। नवजात करीब 10 से 15 दिन का लग रहा है।

 

You may have missed