दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का अपहरण कर मांगी पांच लाख फिरौती, हत्या कर रोहतक के पास नहर में फेंका शव

नरेन्द्र सहारण, बहादुरगढ़ : Haryana News: दिल्ली जल बोर्ड के एक कर्मचारी का हरियाणा के झज्जर जिले में अपहरण कर लिया गया। परिवार से पांच लाख फिरौती मांगी गई। दो बदमाश फिरौती लेने आए तो उनमें से एक पकड़ा गया। जबकि दूसरा भाग निकला। इस बीच अपहृत कर्मचारी की हत्या करके शव को रोहतक के पास नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने शनिवार को शव बरामद कर लिया। वारदात को अंजाम देने में चार बदमाश शामिल थे, उनमें से तीन अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मृतक कर्मचारी रोहतक के सांपला में आइटीआइ की परीक्षा देने आया था। लौटते समय नेशनल हाइवे-नौ पर आसौदा थाना के एरिया से उसका अपहरण किया गया। मृतक कर्मचारी दीपक माझी (32) दिल्ली के राजू एक्सटेंशन का रहने वाला था। उसके साले दीपक के बयान पर बहादुरगढ़ के आसौदा थाना में केस दर्ज किया गया है।

सुबह परीक्षा देने निकला

दीपक माझी शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे अपनी आल्टो कार में रोहतक के सांपला में आइटीआइ की परीक्षा देने के लिए निकला था। शाम को सात बजे उसके मोबाइल से उसकी पत्नी ममता के पास फोन आया। उसने कहा कि कुछ लड़कों ने मेरा अपहरण कर लिया है और मुझे छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये मांग रहे हैं। तुम तुरंत रुपये का इंतजाम करके मुझे छुड़ा लो। इसके बाद दीपक के मोबाइल से ही एक अपहर्ता ने ममता के मोबाइल पर मृतक के साले दीपक से बात की। अपहर्ता ने कहा कि पांच लाख रुपये लेकर नांगलोई आ जाओ। इस पर दीपक के परिवार ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर-17 थाना में संपर्क किया। वहां से पुलिस की टीम उनके साथ नांगलोई आ गई।

अपहर्ताओं ने कई बार बदली लोकेशन

नांगलोई में काफी देर तक मृतक के साले और पुलिस ने इंतजार किया। इसके बाद दोबारा से अपहर्ताओं का फोन आया। इस बार उन्होंने बहादुरगढ़ आने के लिए कहा। बाद में फिर फोन आया और बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। इसके बाद दिल्ली के द्वारका थाना पुलिस ने रोहतक कंट्रोल रूम को सूचना दी और वहां से दिल्ली की टीम वापस लौट गई। इसके बाद परिवार ने रोहतक के सांपला थाना के एसएचओ से संपर्क किया। रात को एक बजे मृतक दीपक का साला बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के पास आ गया। यहां पर हरियाणा पुलिस पहले से मौजूद थी। यहां पहुंचने पर अपहर्ताओं ने फिर दीपक के पास फोन किया और पैसे देने के लिए सेक्टर-छह के मोड़ पर बुलाया। यहां पर काफी इंतजार के बाद तड़के तीन बजे नीले रंग की बिना नंबर प्लेट की यामाहा बाइक पर दो अपहर्ता आए और फिरौती के पांच लाख रुपये मांगे।

जब दीपक ने पैसे नहीं दिए तो वे छीना झपटी करने लगे। फिर खुद को फंसता देख दोनों अपहर्ता भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर उनकी बाइक सड़क पर गिर गई। यहां पर एक अपहर्ता पकडा गया। उसकी पहचान रोहतक के भिवानी चौंक के रहने वाले सतीश के रूप में हुई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरा होने के कारण भाग निकला। इसके बाद पुलिस मृतक दीपक के साले को साथ लेकर एनएच-9 के रोहद टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंची। यहां पर देखा कि जल बोर्ड कर्मचारी दीपक शुक्रवार शाम 5:11 बजे अकेला ही सांपला से बहादुरगढ़ की तरफ जाता दिखाई दिया। इससे पता लगा कि बहादुरगढ़ के एरिया में उसका अपहरण किया गया।

रोहतक एरिया में मिला शव

रोहतक के कारौर गांव के पास दुल्हेड़ा माइनर में शनिवार को जल बोर्ड कर्मचारी दीपक का शव हाथ-पांव बंधे हुए मिला। पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पकड़े गए आरोपित सतीश से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वारदात में कुल चार अपहर्ता शामिल रहे। इनमें सतीश के अलावा झज्जर के दहकोरा गांव के विकास उर्फ विक्की, झज्जर के ही रोहद के सुनील उर्फ सीनू तथा अंकित शामिल रहे। चारों ने गाड़ी समेत रोहद के पास से ही दीपक माझी को रुकवाकर उसका अपहरण किया था। फिरौती के पांच लाख लेने के लिए सतीश के साथ अंकित आया था। सतीश तो मौके पर पकड़ा गया, जबकि अंकित भाग निकला। वहीं सुनील और विकास भी फरार हैं। माना जा रहा है कि अपहर्ताओं ने अपनी पहचान का सुबूत मिटाने के लिए अपहृत कर्मचारी की हत्या कर शव नहर में फेंका। शनिवार शाम को पुलिस आरोपित सतीश को पेश करने के लिए न्यायालय पहुंची। उसकी रिमांड अर्जी दाखिल की गई।

बहादुरगढ़ के आसौदा थाना के एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। बाकी तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed