Haryana News: कलायत के गांव धनौरी में ढांडा खाप का सम्मेलन, लिए गए सात फैसले

नरेन्द्र सहारण, कलायत (कैथल) : Haryana News: हरियाणा प्रदेश में महिलाओं पर परिजनों की सहमति के बिना लिव इन रिलेशन में रहने के साथ-साथ पड़ोसी गांव में वैवाहिक रिश्ते जाड़ेने पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा ढांडा खाप ने उठाया है। इस दिशा में मजबूत कानून बनाने की मांग खाप सम्मेलन में रविवार को गांव धनौरी में उठी। इसकी रहनुमाई खाप प्रधान देवव्रत ढांडा ने की। खाप सम्मेलन के लिए आयोजक-संयोजकों द्वारा देश-प्रदेश से ढांडा, मोहिल, मल्हान, महलान, महला, महलावत व मावलिया से जुड़े प्रतिनिधियों को न्यौता भेजा गया था। इसके अनुरूप खाप प्रतिनिधि, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचे।

सर्व सम्मति से सात निर्णय लिए गए

 

प्रधान देवव्रत ढांडा ने बताया कि सर्व सम्मति से सात निर्णय लिए गए हैं। इनमें लिव इन रिलेशन, पड़ोस के गांव में रिश्तों पर प्रतिबंध, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक-एक पेड़ लगाने, जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए पराली न जलाने, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति और कलायत के गांव गांव किठाना में ढांडा खाप चबूतरे का निर्माण करने के विषय शामिल रहे। चबूतरे के लिए जमीन का प्रबंध कर लिया गया है। चबूतरे के माध्यम से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे वहीं आधुनिक पुस्तकालय विकसित किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राज्य मंत्री महीपाल ढांडा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, आप नेता अनुराग ढांडा, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व विधायक प्रेम लता, जयवीर सिंह आईएएस, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, राजा राम, बलबीर सिंह, प्रेम सिंह, बलबीर सिंह, बीरा राम, किरपाल सिंह, जोगिया ढुलेदार, तुषार ढांडा, कपिल, कर्मवीर सिंह, बलवान सिंह, शमशेर सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू, दिलबाग सिंह, डा.देवेंद्र ढांडा, रघुबीर किठाना, सुनील आर्य, रामफल किठाना, तुषार ढांडा और बड़ी संख्या में दूसरे बड़े-बुजुर्ग मौजूद रहे।

Tag- Haryana News, Dhanda Khap, Kalayat News, Dhanauri village

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed