Haryana News: 13 दिन पहले भाजपा छोड़ने वाले मनोज वधवा व बेटे को ईडी ने पूछताछ के लिए थमाया नोटिस

नरेन्द्र सहारण, करनाल : Haryana News: 13 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ने वाले खनन कारोबारी मनोज वधवा और उनके बेटे तनिष्क को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। मनोज वधवा से 2 मई और बेटे तनिष्क को 7 मई को बुलाया है। नोटिस देने के लिए ईडी अधिकारी सोमवार को उनकी फैक्ट्री में पहुंचे। करीब एक घंटे तक अधिकारी फैक्ट्री में रहे।

6 जनवरी को दो दिन तक चली थी छापेमारी

 

इससे पहले 6 जनवरी को दो दिन तक मनोज वधवा के सेक्टर-13 और सेक्टर-32 स्थित मकान पर दो दिन तक ईडी की छापेमारी चली थी। ईडी ने अब मनोज वधवा के बेटे तनिष्क को भी पूछताछ में शामिल किया है। ईडी पिछली कार्रवाई को लेकर पिता और पुत्र से अलग-अलग पूछताछ करेगी।

नोटिस जारी कर लौट गई ईडी की टीम

 

पूर्व डिप्टी मेयर एवं खनन कारोबारी मनोज वधवा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। मनोज वधवा ने 16 अप्रैल को ही भाजपा छोड़ी है। सोमवार को ईडी की टीम मनोज वधवा की सेक्टर-33 स्थित फैक्ट्री में पहुंची। टीम करीब एक घंटे तक फैक्ट्री में रही। ईडी की टीम को मनोज वधवा नहीं मिले और उनके नाम एक नोटिस जारी कर लौट गए। भाजपा छोड़ने और चार महीने के अंदर मनोज वधवा पर ईडी की दूसरी कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी रही।

हर तरह से सहयोग करूंगा : मनोज

मनोज वधवा ने बताया कि वह फिलहाल करनाल में नहीं हैं। फैक्ट्री में ईडी के अधिकारियों के आने की सूचना मिली है। कोई नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वह ईडी का हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

डिप्टी मेयर रह चुके हैं मनोज

मनोज वधवा शहर के डिप्टी मेयर रह चुके हैं। उनका यमुनानगर में खनन का कारोबार है। वह इनेलो के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। मनोज वधवा की पत्नी आशा वधवा ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर भाजपा की मेयर रेणू बाला गुप्ता के सामने चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों चुनाव वह हार गए। वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए। अब उनके कांग्रेस के टिकट पर करनाल विस उपचुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं।

 

Tag- Haryana News, ED notice, Manoj Wadhwa, Karnal News, Tanishq Wadhwa, Enforcement Directorate

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन