हरियाणा में एक और खनन कारोबारी के घर ईडी का छापा, दूसरे कारोबारियों में हड़कंप

नरेंद्र सहारण, यमुनानगर : हरियाणा में एक और खनन कारोबारी के घर मंगलवार को ईडी की टीम ने छापा मारा। खनन कारोबारी का नाम गुरप्रीत सब्बरवाल है। टीम छापा मारने के लिए सुबह ही उनके सेक्टर-17 स्थित आवास पर पहुंच गई थी। सुरक्षा के लिहाज से कारोबारी के घर के बाहर ही केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे। छापे के दौरान ईडी की टीम ने खनन से जुड़े दस्तावेज व बैंक खातों सहित अन्य रिकार्ड खंगाला है। पिछले छह दिन से ईडी की टीम जिले में जमी हुई है। छापेमारी से खनन कारोबारियों में हड़कंप है। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह व कुलविंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद दूसरे कारोबारियों को भी डर सता रहा है।

दो की गिरफ्तारी के बाद एक और खनन कारोबारी के घर छापा

खनन कारोबारी गुरप्रीत सब्बरवाल के नाम पर जठलाना थाना क्षेत्र में यमुना नदी पर नगला रांगडान ब्लाक बी-14 है। उनकी फर्म तिरुपति अर्थ एंड प्रोजेक्ट वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर यह ब्लाक है। वर्ष 2019 में इस घाट पर खनन शुरू हुआ था। तब से गुरप्रीत की फर्म ही इस घाट से खनन कर रही है। गुरप्रीत की फर्म झारखंड के धनबाद जिले में रजिस्टर्ड है। गुरप्रीत भी वहीं के रहने वाले हैं। उनके आफिस सहारनपुर व पंचकूला में भी छापेमारी चल रही है। ईडी की छापेमारी के बाद खनन साइटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed