कैथल में बड़ी राशि का किया गया गबन, गिरफ्तार अतिरिक्त रजिस्टार ने किया खुलासा

गिरफ्तार किए अतिरिक्त रजिस्टार जितेंद्र कौशिक को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।
नरेन्द्र सहारण, कैथल। एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से गबन के मामले में गिरफ्तार किए अतिरिक्त रजिस्टार जितेंद्र कौशिक का रविवार को रिमांड खत्म हो गया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जिले में 4.40 करोड़ नहीं बल्कि 10.50 करोड़ रुपये का गबन किया गया है।
फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग
एसीबी के अनुसार, आरोपी जितेंद्र ने माना है कि फर्जी बिल बनाकर उसने सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है। इस मामले में अब 4.40 करोड़ रुपये नहीं, बल्कि करीब 10.50 करोड़ रुपये की राशि में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। कैथल में ही पूर्व में कार्यरत एक अन्य आरोपी कृष्ण ने भी करीब छह करोड़ रुपये का गबन किया है। इन दोनों आरोपियों ने मिलकर पूरे जिले में 10.50 करोड़ रुपये का गबन किया है।
बैंक खातों के साथ सरकारी खातों का भी मिलान
कैथल एसीबी प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान उन्हें कई जानकारियां आरोपी जितेंद्र के माध्यम से मिली हैं। अब आरोपी जितेंद्र के बैंक खातों के साथ ही सरकारी खातों का भी मिलान किया जाएगा। गबन को लेकर रिकार्ड सहित अन्य जानकारियां जुटाने का कार्य फिलहाल जारी है।
गौरतलब है कि एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के तहत केंद्र सरकार ने 2021-2022 में जिले के लिए चार करोड़ 40 लाख रुपये की ग्रांट दी थी। योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार दिया जाता है। इसके साथ ही पैक्स सहित गांवों में बनी सहकारी समितियों में सुविधाएं व अन्य सामान दिया जाता है। इसके तहत यहां पर भवन निर्माण, गोदाम निर्माण, फर्नीचर सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।
करीब पांच साल से संभाल रहा था महाप्रबंधक की भी जिम्मेदारी
जितेंद्र कौशिक 2019 से बतौर अतिरिक्त रजिस्टार कार्यरत था, जो पिछले करीब पांच साल से समिति के महाप्रबंधक की भी जिम्मेदारी संभाल रहा था। आरोपी ने कितनी राशि का घोटाला किया है, अभी इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस पर एसीबी की टीम लगातार जांच कर रही है। इस मामले में जिले में एक और आरोपी है, जो फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है।
ग्रांट में फर्जी बिल बनाकर गड़बड़ी करने का आरोप
कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि सहकारी परियोजना में घोटाला करने के आरोप में अंबाला थाने में वर्ष 2021 में एक केस दर्ज हुआ था। इस मामले में कैथल के साथ-साथ लगते जिलों में कार्यरत अधिकारियों पर गबन करने के आरोप थे। इन आरोपों के तहत कैथल में कार्यरत सहकारी समिति के अतिरिक्त रजिस्टार जितेंद्र कौशिक को वीरवार देर रात यमुनानगर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड लिया गया है। आरोपी जितेंद्र पर केंद्र सरकार की ओर से जारी ग्रांट में फर्जी बिल बनाकर गड़बड़ी करने का आरोप हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन