Haryana News: जर्मनी भेजने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी, महीनों भूखा प्यासा रखा और यातनाएं दी

कैथल, BNM News। Haryana News: सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कबूतरबाजी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ज्यादा पैसे कमाने के लिए विदेश जाने की कोशिश में युवा दलालों और अपराधियों के शिकार बन रहे हैं। ऐसा ही नरड़ गांव में मामला सामने आया है। इसमें जर्मनी भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। थाना राजौंद पुलिस ने युवक की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दलालों के संपर्क में आए युवक

 

पुलिस को दी शिकायत में नरड़ गांव निवासी गुरमेल गोयत ने बताया कि उसकी अजय कुमार और कुलविंद्र से जान-पहचान थी। अजय कुमार और कुलविंद्र युवाओं को विदेश भेजने का काम करते हैं। उसने अपने अलावा विक्रम चहल और जसवीर चहल को जर्मनी भेजने की बात की। इस पर उन्होंने कहा कि वह तीनों को जर्मनी भेज देगा। जर्मनी भेजने के बाद प्रत्येक को 13 लाख रुपये देने होंगे।

धमका कर परिजनों से रुपये ऐठें

आरोपियों ने उन्हें फ्लाइट से बेलारूस भेज दिया। वहां पर पहुंचते ही उन्होंने 12 लाख रुपये की मांग की और उन्हें डराया धमकाया। उनके कहने पर उनके परिवार वालों ने आरोपियों को 12 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद कुलविंद्र और अजय के दलालों ने उनके पास 30 लाख रुपये के डॉलर भी ले लिए। उन्हें 20-25 दिन तक भूखा-प्यासा रखा गया और उन्हें यातनाएं भी दी गई। आरोपियों ने उनके पासपोर्ट छीन लिए और उन्हें भगा दिया। तीनों को बेलारूस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद तीनों को छुड़वाने के लिए परिवार वालों को 60 लाख की राशि भी खर्च करनी पड़ी। इसके बाद बड़ी मुश्किल से अपने देश भारत आए। उन्होंने आरोपियों से राशि वापस देने की मांग की। इस पर आरोपियों ने राशि देने से इंकार कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। मामले के जांच अधिकारी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed