Haryana News: वाट्सएप पर न्यूड वीडियो बना कर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश
![](https://bharatnewmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/Sextortion-app.jpg)
भिवानी, BNM News : वाट्सएप पर वीडियो काल कर न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ठगने वाले आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद भिवानी पुलिस ने राजफाश किया है कि राजस्थान का यह गिरोह हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। डीग, अलवर व भरतपुर जिले में बैठकर लोगों को ठगा जा रहा था। फ्रेंडशिप एप जैसे विभिन्न एप से लोगों के फोन नंबर संबंधित डाटा उठाते। इसके बाद वाट्सएप पर वीडियो काल न्यूड वीडियो बनाते और खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली का इंस्पेक्टर व सीबीआइ का अधिकारी बताकर लोगों को डराकर रुपये ऐंठते।
31 राज्यों में 752 शिकायतें दर्ज
भिवानी साइबर क्राइम थाने के प्रभारी विकास ने बताया कि डीग के गांव खेड़ला नौआबाद के रहने वाले पिता-पुत्र जफरुद्दीन व नासिर, जाफर व उसके भाई जिलसाद, गांव खेड़ा बासोली के अकरम समेत अलवर जिले के हसनपुर माफी गांव के इकबाल और भारतपुर के जुरेहड़ा गांव के चंदू तथा आसिर को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन सभी के खिलाफ केंद्र शासित समेत 31 राज्यों में 752 शिकायतें दर्ज हैं। यानी देशभर में 752 को ठग चुके हैं। पुलिस ने भिवानी के बुजुर्ग से ठगे गए 27 लाख रुपये की रिकवरी भी की है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि आरोपितों ने बुजुर्ग से 36 लाख 84 हजार रुपये ठगे। इसके अलावा 20 लाख रुपये मांग रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपितों तक पहुंची थी।
किस आरोपित की क्या थी भूमिका
आरोपित काम
जाफर : आरोपित यूट्यूब और सीबीआइ अधिकारी बनकर लोगों से बात करता व लोगों को वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने व सीबीआइ के नाम पर लोगों केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठता
जिलसाद : अपने भाई जाफर के साथ मिलकर न्यूड वीडियो काल बनाता
नासिर, इकलास व अकरम : न्यूड वीडियो काल करके अश्लील वीडियो काल में पीड़ित का चेहरा रिकार्ड करता
जफरुद्दीन : सेक्सटोर्शन करने वाले सभी की सुरक्षा और मोबाइल फोन छुपाना व उपलब्ध करवाना
चंदु : फ्राड के रुपये एटीएम से निकालना
आसिर : फ्राड खाते में आए रुपयों को पोस के माध्यम से निकालना व फ्राड करने वालों तक पहुंचाना
कहां पर कितनी शिकायतें
राज्य दर्ज शिकायतें
उत्तर प्रदेश 228
राजस्थान 104
तेलंगाना 58
दिल्ली 41
हरियाणा 41
तमिलनाडु 39
महाराष्ट्र 37
बिहार 32
गुजरात 25
मध्य प्रदेश 20
वेस्ट बंगाल 20
कर्नाटक 18
उत्तराखंड 15
केरल 11
छत्तीसगढ़ 09
ओडिशा 08
झारखंड 07
पंजाब 07
आंध्र प्रदेश 06
असम 06
चंडीगढ़ 05
पोंडीचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय 02-02
जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, गोआ, मणिपुर, नागालौंड 01-01
कुल 752