Haryana News: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशी, बढ़ाया महंगाई भत्ता

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब ज्यादा महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन्हें अब 230 प्रतिशत की बजाय 239 प्रतिशत डीए मिलेगा। इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों का डीए 16 प्रतिशत बढ़ा है। इन्हें अब 427 प्रतिशत की बजाय 443 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू होगा। जनवरी से जून तक की बकाया राशि अगले महीने मिलने वेतन के साथ खाते में आएगी, जबकि जुलाई के वेतन में बढ़ा हुआ भत्ता शामिल होगा। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पहले ही जनवरी में चार प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा चुका है।

युवाओं को 20 हजार रुपए मासिक देगी सरकार

इसके अलावा युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए आइटी सक्षम युवाओं को 6 महीने 20 हजार रुपए मासिक पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया है। उसके बाद सातवें महीने से 25,000 रुपये मासिक इंडेंटिंग संस्थाओं द्वारा दिए जाएंगे। यदि किसी आईटी सक्षम युवा को तैनात नहीं किया जा सकेगा तो उस स्थिति में सरकार उसे 10,000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी।

5 हजार युवाओं को देंगे रोजगार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में युवा सशक्तीकरण और रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईटी सक्षम युवा योजना 2024 तैयार की गई है। इसके तहत पहले चरण में 5 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed