Haryana News: HPS अधिकारी अभी नहीं बन सकेंगे IPS, जानें कहां फंसा है पेंच

 

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को आइपीएस प्रमोट किए जाने पर फिर से ब्रेक लग गया है। प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बावजूद इस मामले की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है। अब मुख्य सचिव ने फाइल में कई तरह की खामियां बताकर उसे वापस लौटा दिया है। हरियाणा सरकार प्रदेश के 13 एचपीएस अधिकारियों को आईपीएस के रूप में प्रमोट करने की तैयारी में है। इस मामले में डीएसपी एवं एचपीएस अधिकारी क्रिकेटर जोगेंद्र शर्मा पहले ही हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं। हाल ही में 13 एचपीएस अफसरों को आइपीएस बनाने को लेकर गृह विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दी थी। इसमें वर्ष 2020 के लिए पांच, वर्ष 2021 के लिए चार पद हैं। इसके अलावा और चार पद हैं, जिन पर आईपीएस प्रमोट होने हैं। वर्ष 2020 के लिए 15 अफसरों के नाम जोन में हैं। हालांकि इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि तीन रिटायर हो चुके हैं।

कई अधिकारियों की एसीआर में मिली खामियां

 

जिन अफसरों के इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट सत्यापित नहीं हुए, उनमें अशोक कुमार (10 नवंबर, 2022 को मौत हो चुकी है), देशबंधु (निलंबित ही 30 अप्रैल 2022 को रिटायर हो चुके हैं), सुमेर सिंह, मुकेश कुमार, ध्यान सिंह, सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह सांगवान, कृष्ण कुमार (30 जून , 2023 को रिटायर हो चुके), धर्मबीर सिंह, बलजिंद्र सिंह, जयबीर सिंह, कुशलपाल सिंह, राज कुमार वालिया, सुरेश कुमार (31 अक्टूबर, 2023 को रिटायर), ताहिर हुसैन शामिल हैं। इनमें से अशोक कुमार (मृत) और देश बंधु का इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट डीजीपी ने सर्टिफाई नहीं किया है।
2021 के चार पदों के लिए 12 अफसरों के नाम जोन में शामिल हैं।

अब पदोन्नति के लिए गृह सचिव दोबारा भेजेंगे पत्र

 

इनमें 2020 के जोन वाले अशोक कुमार (मृत), कृष्ण कुमार (30 जून , 2023 को रिटायर हो चुके हैं), धर्मबीर सिंह, बलजिंद्र सिंह, जयबीर सिंह, कुशलपाल सिंह, राज कुमार वालिया, सुरेश कुमार (31 अक्टूबर), 2023 को रिटायर), ताहिर हुसैन शामिल हैं, जबकि राजेश कुमार, ममता खर्ब, रविंद्र कुमार तोमर नए नाम शामिल किए गए हैं। वर्ष 2022 के चार पदों के लिए 12 अफसरों के नाम जोन में शामिल हैं। इनमें से 2021 के जोन वाले कुशल पाल सिंह, राज कुमार वालिया, ताहिर हुसैन, राजेश कुमार, ममता खर्ब, रविंद्र कुमार तोमर, नरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, विजय सिंह, सिद्धार्थ ढांडा, तानया सिंह, करण गोयल शामिल हैं।

मुख्य सचिव ने डीजीपी को लौटाई फाइल

इनमें से कुशल पाल सिंह, राज कुमार वालिया, ताहिर हुसैन, राजेश कुमार फोगाट, ममता खर्ब, रविंद्र कुमार तोमर, नरेंद्र सिंह कादियान, विजय सिंह, सिद्धार्थ ढांडा और करण गोयल को इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट डीजीपी ने सर्टिफाई किया है। सरकार की स्वीकृति के बाद जब अधिसूचना जारी करने के लिए यह फाइल जब अधिसूचना के लिए मुख्य सचिव के पास पहुंची तो उन्होंने इसकी जांच करवाई। जांच के दौरान पता चला कि कई एचपीएस अधिकारियों की एनुअल कांफिडेंशियल रिपोर्ट (एसीआर) ही पूरी नहीं थी। इसके कारण उनके इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट को फाइनल नहीं किया गया है। अब एक बार फिर यह फाइल पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के माध्यम से दोबारा मुख्य सचिव को भेजी जाएगी। तब इस पर अधिसूचना जारी होगी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed