Haryana News: झज्जर जिला कोर्ट में चपरासी की नौकरी के लिए नाबालिग भी कर रहे आवेदन, 500 फॉर्म रद्द, पीजी, डिप्लोमा व इंजीनियरिंग करने वालों ने भी किया आवेदन

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा में लोगों में सरकारी नौकरी का इतना क्रेज है कि झज्जर जिला कोर्ट में निकली प्रोसेस सर्वर और चपरासी के पदों के लिए भर्ती में नाबालिग (18 से कम उम्र) के 500 किशोर-किशोरियों ने भी आवेदन कर दिया। किशोरों के आवेदन देख अधिकारी भी हैरान रह गए। अपात्र होने के कारण 500 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं इस सरकारी नौकरी के लिए ऐसे आवेदकों ने भी आवेदन किया है, जो मास्टर डिग्री, डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग तक किया है।

चपरासी और प्रोसेस सर्वर के पद के लिए आवेदन

जिला कोर्ट ने दिसंबर में चपरासी और प्रोसेस सर्वर के पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसके तहत प्रोसेस सर्वर के 8 पद और चपरासी के लिए कुल 13 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। आवेदन निकलने के बाद चपरासी के 8 पदों के लिए 7960 और प्रोसेस सर्वर पद के लिए 5683 लोगों ने आवेदन किए। जब आवेदनों की छंटनी हुई तो पता चला कि इन पदों के लिए 18 साल से कम उम्र के किशोरों ने भी आवेदन किया है।

18 साल से कम के आवेदकों ने किया आवेदन

दरअसल, भर्ती के लिए एक जनवरी 2023 को उम्र 18 साल निर्धारित की गई थी। छंटनी के दौरान सामने आया कि प्रोसेस सर्वर के लिए आए 5683 आवेदनों में से 207 आवेदनों को निर्धारित शर्तें पूरी न करने के कारण रद्द कर दिया गया। इसमें 199 आवेदक ऐसे थे, जिनकी उम्र 18 साल से कम थी। रद्द होने वाले अधिकतर आवेदकों की उम्र 17 से 18 साल के बीच थी। इसी प्रकार से चपरासी पद के लिए आए 7960 आवेदनों से 389 आवेदन रद्द हुए हैं। इनमें से 301 आवेदकों की उम्र 18 साल से कम मिली है। इन सभी आवेदनों को रद्द कर दिया गया है।

ज्यादा उम्र वालों ने भी किए आवेदन

 

प्रोसेस सर्वर और चपरासी के लिए अंडरएज ही नहीं बल्कि ओवरएज लोगों ने भी फॉर्म भर दिए। छंटनी के दौरान कुल 16 फार्म ऐसे सामने आए हैं, जिनकी उम्र फॉर्म भरने की उम्र सीमा पार कर चुकी थी। इसमें प्रोसेस सर्वर के लिए 8 और चपरासी के लिए भी 8 आवेदन आए। इन सभी को भी रद्द कर दिया गया है।

उच्च योग्यता वालों ने भी किए आवेदन

प्रोसेस सर्वर के लिए दसवीं और चपरासी के लिए आठवीं कक्षा पास योग्यता रखी गई है। जबकि ऐसे आवेदकों ने भी आवेदन किया है, जो मास्टर डिग्री, डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग तक किए हुए हैं।

चपरासी पद के लिए आए आवेदकों की योग्यता

 

10वीं-2492
12वीं-3596
ग्रेजुएट-94
बीएससी-5
बीए-169
बीकाम-73
एमकाम व डिप्लोमा-14
बीए, एमए, बीएससी, बीएड-23
पोस्ट ग्रेजुएट-11
एमए-27
बीए, एमए व आईटीआई-169
डिप्लोमा-19

प्रोसेस सर्वर पद के लिए आए आवेदकों की योग्यता

 

10वीं-1364
12वीं-2777
बीए-663
बीएससी-35
बीए, बीएससी बीएड-37
ग्रेजुएट-41
जेबीटी-8
एमकाम-23

इसे भी पढ़ें: Haryana News : हरियाणा में होगी 6000 सिपाहियों की भर्ती, आयु सीमा में मिलेगी छूट; अन्य विभागों में भी होंगी बंपर भर्तियां

इसे भी पढ़ें: Kaithal News: योगेश ने जूनियर नेटबॉल में जीता स्वर्ण पदक, मजदूर पिता मुश्किलों से करते हैं परिवार का पालन पोषण

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed