Haryana News: मां ने प्रेमी संग मिलकर पांच साल की मासूम बेटी को पीटकर मार डाला, हुई फरार

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत में पति से अलग रह रही एक तलाकशुदा महिला ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह प्रेमी संग पूर्व पति के मामा के घर पहुंची और मृत बेटी को छोड़कर फरार हो गई। सदर थाना पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

झगड़ा होने पर दोनों ने ले लिया तलाक

 

इंडियन कॉलोनी गली नंबर-3 निवासी फिरोज खान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 12 साल पहले पटेल नगर निवासी रवीना के साथ उसकी शादी हुई थी। रवीना से उसकी दो बेटियां तनु (8) व तनवी (5) थीं। फिरोज और रवीना में बाद में झगड़ा होने लगा तो दो साल पहले उन्होंने तलाक ले लिया। रवीना बड़ी बेटी तनु को अपने साथ ले गई और झज्जर के गांव छारा निवासी ऑटो चालक प्रेमी पंकज के साथ सोनीपत में ही रहने लगी, जबकि तनवी पिता फिरोज के साथ रह रही थी।

रवीना आठ माह पहले तनवी को ले गई थी साथ

फिरोज खान ने बताया कि आठ माह पहले रवीना उसके पास आई और दो दिन में छोड़ने की बात कहकर बेटी तनवी को साथ ले गई। इसके बाद वह लापता हो गई। वीरवार रात को रवीना अपने प्रेमी पंकज के साथ, मोहन नगर स्थित उनके मामा अमजद के घर पहुंची और तनवी का शव छोड़कर वहां से भाग निकली।

शरीर पर थे चोट के निशान

मामा अमजद ने तनवी के चोट के निशान देखकर फिरोज को फोन किया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

बच्ची के डंडे से पीटने, बाल नोचने के निशान

फिरोज का आरोप है कि तनवी की बेरहमी से हत्या की गई है। बेटी के शरीर पर डंडे से पीटने के साथ ही बाल नोचने व दागने के भी निशान मिले हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान थे, लेकिन दागने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगी।

सदर सोनीपत के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक ने कहा कि पांच साल की बच्ची की पीटकर हत्या की गई है। पिता के बयान पर उसकी तलाकशुदा पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।

 

Tag- Haryana News, Sonipat Crime, Haryana Police, Mother Killed daughter

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed