Haryana News: पीएम मोदी ने की मनोहर लाल की तारीफ, रोहतक के संदीप से पूछा, राशन तो चोरी नहीं हो रहा

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक केंद्र सरकार के अधिकतर नेता हरियाणा की भाजपा सरकार के काम करने के तरीके से बेहद संतुष्ट हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों व योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोगों तक उनकी सरल व समुचित डिलीवरी की जब भी बात आती है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं। स्वयं प्रधानमंत्री अलग-अलग संवाद प्रक्रियाओं के दौरान इस बात को न केवल स्वीकार कर चुके हैं बल्कि सार्वजनिक मंच व वार्ताओं के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काम की तारीफ भी कर चुके हैं।

रोहतक के रहने वाले संदीप से किया ढाई मिनट का संवाद

 

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ देशभर में संवाद कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रोहतक के गांव अजायब के रहने वाले संदीप नाम के लाभार्थी के साथ संवाद किया। करीब ढाई मिनट के इस संवाद ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली, अंत्योदय की भावना पर चलकर हो रहे कार्य और आनलाइन सेवाओं की बेहतरीन डिलीवरी के एक के बाद एक उदाहरण सामने ला दिए। प्रधानमंत्री ने संदीप से पहला सवाल किया कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इस पर संदीप ने बताया कि उन्हें व उनके गांव के अन्य किसानों को भी इस सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इस वार्ता के बाद प्रधानमंत्री काफी प्रफुल्लित नजर आए।

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नाम लेकर कहा कि वे हमारे बहुत ही मजबूत साथी हैं और पूरी जिम्मेदारी तथा दृढ़ता के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कराते हैं। मोदी ने नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आनलाइन माध्यम से देने के लिए की जा रही मनोहर लाल की पहलों की खूब सराहना की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की विकास की गारंटी के साथ यह संकल्प यात्रा पूरे देश में निकल रही है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस संकल्प यात्रा की मानीटरिंग कर रहे हैं।

सम्मान निधि के लिए खाते जरूर चेक करें

 

प्रधानमंत्री ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने बताया था कि उन्हें सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, लेकिन जब उनके खातों की पड़ताल की गई तो पता चला कि सम्मान निधि की राशि उनके खातों में आई हुई है, लेकिन वह देख नहीं पाए थे। इस पर संदीप ने कहा कि जैसे ही सम्मान निधि के पैसे हमारे खाते में आते हैं, हमें मोबाइल पर मैसेज आ जाता है। तब इस आधार पर वह खाते से पैसे निकलवा लेते हैं। इस पर मोदी ने लोगों से कहा कि मैं लगातार सम्मान निधि का पैसा भेजता हूं। इसलिए जो लोग मोबाइल पर अपना मैसेज नहीं देख पाते, वह खातों में जरूर देख लिया करें। प्रधानमंत्री ने संदीप से अगला सवाल किया कि क्या उनका राशन कार्ड बना हुआ है और उन्हें नियमित रूप से समय पर राशन मिलता है। राशन मिलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है।

अब राशन खत्म होने का बोर्ड तो नहीं लगता

 

संदीप ने कहा कि मेरा राशनकार्ड बना हुआ है और नियमित रूप से राशन मिलता है। इस पर मोदी ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि क्या अब पहले जैसा तो नहीं होता। राशन डिपो के बाहर चिपका दिया जाता था कि राशन नहीं आया या फिर राशन खत्म हो चुका है। इस पर संदीप ने कहा कि अब ऐसा नहीं है। सभी लोगों को नियमित रूप से राशन मिलता है। इस पर प्रधानमंत्री प्रफुल्लित हुए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि मनोहर लाल हमारे बेहद मजबूत साथी हैं। बहुत बढ़िया और तरीके से काम करते हैं। उन्होंने मोदी की गारंटी व हरियाणा सरकार की योजनाओं के क्रियान्यव के साथ ही आनलाइन प्रणाली लागू करने में पूरी मेहनत से काम किया है। इसलिए हरियाणा में किसी को कोई दिक्कत आ ही नहीं सकती।

 

आप कर रहे हैं, मेरा नाम हो रहा है

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना से उत्साहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक ट्वीट के माध्यम से उनका आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर हरियाणा के सभी लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए लिखा कि आपका विश्वास और प्रोत्साहन ही हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने में हमारा मार्गदर्शन कर रहा है। आपका यह प्रोत्साहन निसंदेह हमारी इच्छाशक्ति को निरंतर मजबूत करेगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed