झज्जर की युवती की मौत के मामले में पुलिस ने किया बड़ा दावा, CCTV फुटेज मिली, परिजन बोले…
नरेन्द्र सहारण, रोहतक। झज्जर की युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या नहीं की गई, बल्कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस का दावा है कि जांच टीम को सिंहपुरा गांव के पास डाउन लाइन के पास की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें मंगलवार शाम 6:46 बजे युवती हाथ में बैग लेकर रेलवे लाइन के बीचोंबीच चल रही है। उसने जींद की ओर मुंह कर रखा है। एक मिनट बाद ट्रेन आई और युवती का शव पांच टुकड़ों में बंट गया।
दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि नहीं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं युवती के परिजनों ने सवाल उठाए कि उनकी बेटी गांव से 20 किमी दूर रोहतक कैसे पहुंची। अगर उसे आत्महत्या करनी थी तो उनके घर के पास ही रेलवे लाइन है, वह यहां आत्महत्या कर लेती।
रेलवे लाइन पर शत-विक्षत हालत में युवती का शव पड़ा
जीआरपी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि सिंहपुरा गांव के पास डाउन लाइन पर शत-विक्षत हालत में 18 साल की युवती का शव पड़ा है। एएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को आत्महत्या या हादसा मानकर शव पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया। वहीं परिजन व ग्रामीणों का आरोप था कि दो युवकों ने पहले युवती का अपहरण किया, इसके बाद दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। शव को गांव से 20 किलोमीटर दूर रोहतक-जींद रेलवे लाइन पर सिंहपुरा के पास फेंक दिया। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब मामला आत्महत्या का निकला है।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
मामले की जांच कर रही टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर झज्जर जिले के गांव से 20 किमी दूर आकर युवती ने आत्महत्या क्यों की। उसे कौन लेकर आया। अगर वह आत्महत्या करना चाहती थी तो गांव के नजदीक ही रेलवे लाइन है। यह गुत्थी सुलझाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
हर एंगल से भी चल रही जांच
जीआरपी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी कह रहे हैं कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय वह गांव में थे। इसकी लोकेशन पुलिस को सौंपी है। उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही आत्महत्या के लिए मजबूर करने के दृष्टिकोण से भी केस की जांच की जा रही है।
पुख्ता सबूत जांच टीम के हाथ लगे
जीआरपी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शौचंद ने कहा कि डॉक्टरों के तीन सदस्यीय बोर्ड ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि नहीं की गई है। युवती ने आत्महत्या ही की है, इसके पुख्ता सबूत जांच टीम के हाथ लगे हैं।
युवती के परिजन ने कहा कि मामले को लेकर जीआरपी ने हमें कुछ नहीं बताया है। पूछने पर केवल इतना कहा है कि सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर रहे हैं। जल्द पूरे मामले से अवगत कराएंगे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन