Haryana News: कांग्रेस विधायक के ठिकानों से 1.42 करोड़, अघोषित 32 फ्लैट और ट्रस्ट के कागज जब्त

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: प्रवर्तन निदेशाल  (ईडी) ने 1392 करोड़ के बैंक घोटाले के मामले में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह और उनसे जुड़ी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी के 16 ठिकानों पर छापेमारी में हेराफेरी पाई है।

इन ठिकानों से एक करोड़ 42 लाख रुपये, अघोषित 32 फ्लैट, जमीन, ट्रस्ट और बैंकों के लाकरों के कागजात पाए गए। ईडी ने दो दिन चली कार्रवाई के बाद सभी को सीज कर दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के गुरुग्राम के सेक्टर 17 स्थित घर, महेंद्रगढ़ के शंकर कालोनी में दान सिंह के भाई राव रामकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फार्म हाउस, बेटे अक्षत सिंह, उनसे जुड़ी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) कंपनी, प्रमोटर्स गौरव अग्रवाल के खिलाफ दिल्ली, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। टीम ने एक साथ सुबह से लेकर शाम तक ठिकानों की तलाशी ली और कागजात देखे। जांच में हेराफेरी पाई गई।

धन की हेराफेरी और गबन का आरोप

ईडी की तरफ से शनिवार काे आधिकारिक रूप से बताया गया कि आरोपी व्यक्तियों व संस्थाओं ने धन की हेराफेरी और डायवर्ट करके गबन व धोखाधड़ी की।आरोपितों ने केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ से कंपनी के नाम पर 1392 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लिया और फिर उसे दूसरे लोन के नाम पर अन्य खातों में ट्रांसफर कर जमीन आदि खरीदी।

आरोपियों के पास से ये जब्त हुई

आरपियों ने  रुपये वापस ना कर बैंकों को नुकसान पहुंचाया। तलाशी अभियान के दौरान समूह की संस्थाओं और ठिकानों से 1.42 करोड़ रुपये की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, अघोषित 32 फ्लैट व जमीन, कई लाकर, ट्रस्ट आदि की पहचान की गई। इन्हें जब्त कर लिया गया।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed