दिल्ली पुलिस के ACP के अपहृत वकील बेटे की पानीपत नहर में पांच घंटे तलाश
नरेन्द्र सहारण, पानीपत: बाहरी दिल्ली में एसीपी (ऑपरेशन) यशपाल चौहान के अपहृत वकील बेटे 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान की तलाश गुरुवार को दिल्ली पैरलल नहर में की गई। दिल्ली पुलिस की एक टीम एसआइ राजेश कुमार के नेतृत्व में गोताखोरों के साथ एक बजे पहुंची। स्थानीय गोताखोरों ने दिल्ली पैरलल नहर में जाटल रोड स्थित शनि मंदिर के पास से तलाश अभियान शुरू किया। दिल्ली गोताखोरों की एक और पानीपत की दो टीमों ने पांच घंटे चार किमी दूर तक तलाश किया। दिल्ली पुलिस ने इसमें पानीपत पुलिस का भी सहयोग लिया है। अभी तक लक्ष्य का कोई सुराग नहीं लगा है। मूनक हेड से नहर का पानी कम कराया गया है। पुलिस हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
22 जनवरी को क्लर्क और दोस्त के साथ गया था शादी में
एसीपी यशपाल चौहान बाहरी दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात हैं। समयपुर बादली थाने में 24 जनवरी को एसीपी यशपाल चौहान के बेटे लक्ष्य चौहान के अपहरण का केस दर्ज हुआ था। उनका बेटा लक्ष्य चौहान दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकालत करता था। वह 22 जनवरी को अपने क्लर्क और दोस्त के साथ शादी में जाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। दिल्ली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसने बताया कि उन्होंने लक्ष्य को 23 जनवरी को सुबह करीब साढ़े आठ बजे पानीपत में जाटल रोड शनि मंदिर के पास नहर में फेंक दिया था। देर सायं तक दिल्ली पुलिस ने पानीपत में डेरा डाले रखा।
मूनक हेड से बैराज बंद कराया, एक गेट जाम होने के कारण पानी बहता रहा
पुलिस ने लक्ष्य चौहान की तस्वीर गोताखोरों को दी है। गोताखोर की तीन टीमों ने एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दिल्ली पुलिस ने मूनक हेड से बैराज को बंद कराया है, लेकिन एक गेट जंग लगने की वजह से खराब हो चुका है। जिस वजह वह बंद नहीं हो पाया। गोताखोरों की टीम शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोबारा सर्च अभियान शुरू करेगी। पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि दिल्ली पुलिस से पता चला कि एसीपी के बेटे को जाटल रोड के पास नहर में फेंका गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से नहर में सर्च अभियान चलाया गया है, जिसमें पानीपत पुलिस भी दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन