Haryana News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर छात्रा से ठगे सवा चार लाख रुपये, इंटरनेटपर विज्ञापन देखकर की थी बातचीत

नरेंद्र सहारण, सोनीपत। भले ही हरियाणा सरकार अवैध इमिग्रेशन के नाम ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है, इसके विदेश भेजने के नाम पर कंपनियां लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सोनीपत के खरखौदा के गांव रोहणा निवासी एक छात्रा के साथ हुआ। जिससे पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर मोहाली की एक कंपनी ने छात्रा से सवा चार लाख रुपये ठग लिए। छात्रा जब विदेश नहीं जा पाई और ऐसे में उसने कंपनी से पैसे मांगे तो वह पैसे देने से मना कर रही है। इस पर अब छात्रा ने मामले की शिकायत सोनीपत पुलिस कमिश्नर को देते हुए कंपनी के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

इंटरनेट के जरिये मोहाली की कंपनी से संपर्क किया

गांव रोहणा निवासी छात्रा रूबी का कहना है कि उसे उच्चतर पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया जाना था। ऐसे में उसे इंटरनेट के माध्यम से मोहाली की क्रिएटिव फ्यूचर कंसुलेंजा कंपनी से संपर्क किया।। कंपनी कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने का आश्वासन दिया था। कंपनी ने संपर्क करने पर छात्रा को 2.80 लाख रुपये तक का खर्च बताया गया था।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

कंपनी ने समय-समय पर छात्रा से रुपये ऐंठे

छात्रा का कहना है कि 14 अगस्त को पहली बार उसने कंपनी के खाते में दस हजार रुपये डाले। उसके बाद कभी मूल्यांकन शुल्क, कभी स्पांसरशिप शुल्क, कभी लाजर शुल्क तो कभी दूतावास शुल्क के नाम पर 15-15 सौ डालर की मांग की गई। छात्रा से स्पांसरशिप राशि के रूप में 88400 रुपये लिए गए। वहीं जब पैसा मांगने पर छात्रा ने एतराज जताया तो हर बार उसे कंपनी की पॉलिसी का आश्वासन देकर विश्वास करने की बात कही गई।

इसे भी पढ़ें: Haryana News: अवैध इमीग्रेशन पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा के ट्रैवल एजेंटों पर कसेगा शिकंजा, नए कानून को मिली मंजूरी

कंपनी ने छात्रा से सवा लाख ऐंठे

उसे 30 से 60 दिन के अंदर वीजा दिलवाने की बात कही गई थी, लेकिन जब भी कंपनी सदस्यों से संपर्क किया जाता वह पैसों की मांग करते। एक के बाद एक पैसे देने के चलते वह कंपनी को 422900 रुपये दे चुकी है। इसके बाद भी वीजा नहीं मिलने पर जब वह मोहाली स्थित कंपनी के कार्यालय में पहुंची और वीजा नहीं देने के चलते उनके कहे अनुसार पैसे वापस मांगे तो कंपनी ने यह कहकर पैसा देने से मना कर दिया कि उसने शपथ पत्र दिया हुआ है, जिसके चलते पैसा वापस नहीं होगा।

छात्रा ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

खुद के साथ हुई ठगी को लेकर छात्रा ने सोनीपत के पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कंपनी सदस्य अनामिका, रुपिंद्र कौर, अंजू व सोनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। खरखौदा पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हरियाणा के छात्र की हथौड़े से 50 बार हमला कर मर्डर, जानें क्यों हुई हत्या

You may have missed