हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद पर बरसी सबसे अधिक मनोहर कृपा, जानें क्या मिला

चंडीगढ़, BNM News। हरियाणा सरकार की विकास परियोजनाओं का सबसे अधिक लाभ एनसीआर के गुरुग्राम व फरीदाबाद जिलों को हुआ है। पूरे प्रदेश में गुरुग्राम जिला और खासकर बादशाहपुर ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां सबसे अधिक विकास परियोजनाओं का लाभ जनता को मिला है। राज्य सरकार ने बुधवार को गुरुग्राम जिले की 21 अनियमित कालोनियों को भी नियमित करने का तोहफा दिया है, जिनमें रह रहे करीब डेढ़ लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

जिलेवार विकास परियोजनाएं

 

हरियाणा सरकार की ओर से अंबाला को तीन, फतेहाबाद नौ, हिसार को सात, झज्जर छह, जींद व कैथल दो-दो, कुरुक्षेत्र पांच, नूंह तीन, पलवल व पंचकूला चार-चार, पानीपत छह, रेवाड़ी नौ, रोहतक सात, सिरसा 12, सोनीपत पांच और यमुनानगर जिले को चार बड़ी विकास परियोजनाएं मिली हैं। चंडीगढ़ में मौजूद हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के निवर्तमान चेयरमैन एवं बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने मीडिया को बताया कि उन्होंने जनता से जितने भी वादे किए थे, वह सभी पूरे हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के 19 जिलों में 2024 करोड़ की 153 परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

गुरुग्राम जिले में यह अनियमित कालोनियां हुई अप्रूव

 

गुरुग्राम जिले की जिन 21 कालोनियों को अप्रूवल मिली है, उनमें वाटिका कुंड एक्सटेंशन, शांतिकुंज, कृष्णा कुंज, शंकर विहार एवं टेकचंद कालोनी (टेकचंद नगर) एक्सटेंशन व शहीद भगत सिंह एन्कलेव, श्रीराम एन्कलेव (गोवर्धन कुंज), राजेंद्र पार्क (ए-85), न्यू पालम विहार फेज एक व फेज दो, मयूर कुंज (निर्मल एन्कलेव एक्सटेंशन), एसआरपी कालोनी (कुशल नगर एक्सटेंशन), चंदन विहार फेज दो, रायल भवानी एन्कलेव, आरआर कालोनी, सियाराम एन्कलेव, वाटिका कुंज, निहाल कालोनी (निखिल विहार एक्सटेंशन), मारुति कुंज कालोनी एक्सटेंशन, वाटिका कुंज पार्ट दो, सरस्वती एन्कलेव एक्सटेंशन पार्ट दो, शांतिकुंज पार्ट दो, स्नेह विहार कालोनी और एवेन्यू 68 कालोनी। इनमें भी सबसे अधिक कालोनियां बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की हैं, जहां जमीनों के काफी रेट हैं।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नीति में किया संशोधन, जानें इससे किसे मिलेगा लाभ

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की छह हजार भर्तियों का रास्ता खुला, नियमों को मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी

इसे भी पढ़ें: Property News: हरियाणा में खेतों में घर बनाने से पहले से पहले जान ले ये बातें, नहीं तो…

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed