कनाडा में ट्रक के अंदर जिंदा जले यमुनानगर के दो भाई, ढाई साल पहले पढ़ाई करने गए थे रोहित और प्रिंस

नरेन्द्र सहारण, यमुनानगर। हरियाणा में यमुनानगर के दो भाइयों की कनाडा में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यहां के ब्लॉक रादौर के गांव हड़तान के दो चचरे भाई लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पढ़ाई करने गए थे। दोनों की अमेरिका में हुई ट्रक दुर्घटना में जिंदा जलकर मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत की सूचना से पूरे गांव व क्षेत्र में मातम छा गया।

ब्रैम्पटन शहर में पढ़ाई करने गए थे

 

गांव हड़तान निवासी और पंचायती विभाग में जेई तरसेम कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई रोहित उर्फ लवी पाल (23) लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पढ़ाई करने गया था। वहीं उसका भतीजा प्रिंस कुमार (23) भी लगभग दो वर्ष पहले पढ़ाई करने गया था। दोनों पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट पर ट्रक चलाने का कार्य कर रहे थे।

कनाडा से ट्रक लेकर अमेरिका गए थे

दोनों कनाडा से ट्रक लेकर अमेरिका गए थे। इस दौरान जब वह अमेरिका से कनाडा लौट रहे थे तो अमेरिका के टुलसा शहर के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनका ट्रक टकरा गया। टक्कर के बाद उनके ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई। दोनों ट्रक के अंदर फंस गए। इस कारण रोहित और प्रिंस जिंदा जल गए।

रोहित के माता-पिता बेटे से मिलने गए थे कनाडा

अमेरिका के समयानुसार सात अगस्त को दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर यह दुर्घटना हुई। मृतक रोहित के पिता अजमेर सिंह और माता जसविंदर गत 23 जुलाई को दोनों से मिलने कनाडा गए थे, जो इस समय कनाडा में है। गांव के लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि मृतक युवकों के शवों को भारत लाया जाए और प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जाए।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed