UP के ठग परिवार ने हरियाणा के 138 किसानों को लगाई 100 करोड़ रुपये की चपत, जानें क्या है मामला
नरेंद्र सहारण, चरखी दादरी। बैंकों के खुलने के बाद सूदखोरी का जमाना खत्म हो गया। लेकिन अभी कई लोग कभी कम समय में ज्यादा पैदा कमाना के लिए सूदखोरों पर विश्वास करते हैं, ऐसा करना उन्हें भारी पड़ा। हरियाणा के झज्जर में मोटे ब्याज के चक्कर में गांव झिंझर के सैकड़ों किसानों को करीब 100 करोड़ रुपये की चपत लग गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस ने यूपी के बनारस से गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के समक्ष व्यापारियों ने करीब 12 करोड़ 70 लाख रुपये लेने की बात कबूली है। उम्मीद है कि रिमांड के दौरान ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो पाएगा।
सैकड़ों किसानों ने व्यापारी को करीब 100 करोड़ दिए
दरअसल, गांव झिंझर निवासी व्यापारी रामनिवास की दादरी में आढ़त की दुकान है। व्यापारी का परिवार काफी वर्षों से ग्रामीणों के साथ पैसों का लेन-देन करता था। मोटे ब्याज के चक्कर में गांव झिंझर और आसपास के सैकड़ों किसानों ने व्यापारी परिवार को करीब 100 करोड़ रुपये दिए थे। दिसंबर माह में व्यापारी परिवार सहित फरार हो गया था। इसके बाद गांव में तीन बार पंचायत हुई। अब किसानों की जमा पूंजी करीब 100 करोड़ रुपये लेने के आरोप लगाते हुए व्यापारी और उसके परिवार पर पुलिस को शिकायत की गई।
कुल 12 लोगों पर हुआ है केस
ग्रामीणों का आरोप था कि व्यापारी परिवार के पास उनकी कई सालों की जमापूंजी जमा थी। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी रामनिवास के अलावा परिवार की चार महिलाओं 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में दो आरोपी रामनिवास व सुरेश कुमार को पुलिस टीम ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है।
आठ दिन के रिमांड पर आरोपी
डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशों पर उनकी अध्यक्षता में साइबर सेल इंचार्जों और आर्थिक अपराध शाखा, सीआईए स्टाफ की टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए पाया कि कुल 138 किसानों का व्यापारियों द्वारा पैसा ठगा गया था, जिसमें से करीब 40 किसानों की लगभग 12 करोड 70 लाख रुपयों का गबन की व्यापारियों ने बात कबूली। डीएसपी ने बताया कि आरोपियो को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में पूरे मामले को खुलासा हो पाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन
.