Haryana News: महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर युवक ने नानी को मारी गोली, मौके पर ही मौत

नरेन्द्र सहारण,महेंद्रगढ़़: Haryana News: महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर लगभग सायं के चार बजे एक युवक ने मां की बुआ (नानी) को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली के चलने से बस स्टैंड व आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतका महिला को वहां खड़े लोगों ने हरियाणा रोडवेज बस की सहायता से नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया गया।

जमीन को लेकर विवाद

 

विवाद गांव सांजरवास से जुड़ा हुआ है। कुछ समय पहले भी आरोपित युवक के मामा की गोली मारने हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका मुन्नी के बेटे पर आरोप लग रहे थे। मृतका की भतीजी गांव खुड़ाना में विवाहित है । भतीजी के बेटे मोहित ने मां की बुआ मुन्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका इस मामले में आकोदा पुलिस में बयान दर्ज करवाने गई थी। उसके बाद अपने पति के साथ महेंद्रगढ़ थाना सदर में आई थी और यहां बयान दर्ज करवाने के बाद बस स्टैंड गई थी। आरोपित पहले से इनकी ताक में था और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी महेंद्रगढ़ व पुलिस बल अपने कार्रवाई में जुटे हैं। मृतका आजकल सांजरवास में रहती थी। पहले तो जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और बाद में हत्या तक बात पहुंच चुकी थी। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर घटना के समय अफरातफरी मच गई ।

सामाजिक संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

 

बता दें कि स्थानीय बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खुलवाने को लेकर सामाजिक संगठनों ने बीते मंगलवार को लघुसचिवालय में एसपी अर्श वर्मा को ज्ञापन सौंपा था। सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया था कि 17 दिसंबर 2021 को पुलिस विभाग ने बस अड्डे पर अस्थाई पुलिस चौकी खोली थी। यह चौकी क्षेत्र के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद खोली थी। जब बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोली गई थी तब क्राइम पर अंकुश लगा था। लेकिन पुलिस विभाग ने कुछ दिनों बाद ही किसी कारणवश चौकी बंद कर दी गई। बस स्टैंड पर आए दिन जेब कटना, शरारती तत्वों द्वारा हुडदंग बाजी करना आम हो गया हैं। इससे यात्री भय के माहौल में यात्रा करने को मजबूर है। उनका कहना है कि महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस चौकी होती तो ऐसी अप्रिय घटना न घटती।

युवक के पास पिस्तौल कैसे पहुंची उठे सवाल

इन दिनों पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है और पुलिस ने सभी लाइसेंसी बंदूक व हथियार पुलिस थानों में जमा करवाने के निर्देश दिए हुए हैं। आरोपित युवक हथियार कैसे और कहां से लेकर आया यह भी सवाल उठता है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed