सूरजकुंड मेले में ‘यूखनी यइम्मा-यइम्मा’ गीत पर झूमे टुनिशियाई कलाकार, जीता पर्यटकों का दिल

नरेन्द्र सहारण, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला की मुख्य चौपाल पर देश-विदेश के विभिन्न कलाकारों की महफ़िल जम रही है। देशी-विदेशी कलाकारों ने अपने-अपने देश की वेशभूषा, संस्कृति, अपना रहन-सहन, खुशहाली और सुंदरता को गीत, संगीत एवं नृत्य के जरिए से पर्यटकों के सामने प्रस्तुत किया। गुजरात के पोरबंदर जिला से आए आवण रास मंडल ने मनिहारा रास की मनमोहक प्रस्तुति दी।

विदेशी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन करके जीते पर्यटकों के दिल

किर्गिस्तान के कलाकारों ने अपने हाथों से बनाए गए वाद्य यंत्रों की धुनों पर नृत्य कर पर्यटकों का मन लुभाया। वहीं इथोपिया के कलाकारों ने गम्मेला डांस करके लोगों को भाईचारे को कायम रखने का संदेश भी दिया। टुनिशिया से आए नेशनल ट्रूप ने अपने देश की सुंदरता और खुशहाली को ‘यूखनी यइम्मा-यइम्मा’ गीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति देकर पर्यटकों को मंत्रमुग्ध किया। गाम्बिया देश के कलाकारों ने आजादी व खुशहाली के मौके पर गाए जाने वाले गीत की शानदार प्रस्तुति दी। जामिया के कलाकारों ने परंपरागत नृत्य लिक्किसी की प्रस्तुति दी। कोमोरोज सहित अन्य देश के कलाकारों ने भी अपने देश की भव्यता को गीतों एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर बड़ी चौपाल पर पर्यटकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

चेहरा स्कैन करके पीएम मोदी के साथ पूर्व में ली गई फोटो ढूंढ रहे पर्यटक

37 वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चलाई गई मुहिम में पर्यटक भी सहभागी बन रहे हैं। मेला परिसर में पार्टनर स्टेट गुजरात पैविलियन में विकसित भारत एम्बेसडर स्टॉल पर्यटकों को खूब लुभा रही है। मेले की इस स्टॉल पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी प्वाइंट, सेल्फी बूथ के अलावा ‘हमारा एप नमो एप’ से जुडक़र देश को विकसित भारत बनाने में योगदान देने का आह्वान किया गया है।

‘गुजरात की खुशबू’ नाम से प्रसिद्ध पवेलियन में विकसित भारत लाउन्ज में एक ऐसी स्क्रीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति यदि कभी पीएम मोदी से मिला हो और भूल गया है, तो इस स्क्रीन के सामने अपना चेहरा स्कैन करके संबंधित पुरानी फोटो को देख सकते हैं। साथ ही उस फोटो को अपने व्हाट्सऐप या मेल पर भी ले सकते हैं। इस स्टॉल पर दिनभर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी बूथ पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन