Haryana Politics: हिसार लोकसभा में हार पर हरियाणा भाजपा में घमासान, रणजीत चौटाला की कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल, रणधीर पनिहार ने भी किया पलटवार
नरेन्द्र सहारण, हिसार। Haryana Politics: हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट पर हारे भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं के बीच घमासान मच गया है। रणजीत चौटाला ने अपनी हार के लिए सांसद सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई और रणधीर पनिहार को जिम्मेदार ठहराया है और इन नेताओं पर भीतरघात करने का आरोप लगाया है।
चौटाला बोले, सुभाष बराला- कैप्टन अभिमन्यु ने नाश किया
आपको बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से चुनाव हारे रणजीत चौटाला की कॉल रिकॉर्डिंग ने भाजपा में घमासान मचा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह कॉल रिकॉर्डिंग 1 मिनट 24 सेकेंड की है, जिसमें रणजीत चौटाला हार के लिए भाजपा चुनाव समिति के चेयरमैन सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई और रणधीर पनिहार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि, इस कॉल रिकॉर्डिंग में आवाज की पुष्टि भारत न्यू मीडिया नहीं करता है।
कुलदीप के कहने पर पनिहार ने कांग्रेस को वोट डलवाए
दरअसल, रणजीत चौटाला को चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं से फीडबैक मिला था कि आदमपुर व नलवा में उनकी हार का कारण कुलदीप बिश्नोई है। रणजीत को फीडबैक मिला कि रणधीर पनिहार ने अपने समर्थकों को उनके लिए वोट ना डालकर जयप्रकाश के लिए वोट डलवाए। रणजीत चौटाला का मानना है कि यह सब कुलदीप बिश्नोई के इशारे पर किया गया। आदमपुर में भी लोगों ने रणजीत चौटाला की जगह जयप्रकाश को वोट डाले। फीडबैक के आधार पर रणजीत चौटाला ने एक रिपोर्ट तैयार की है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में रणधीर पनिहार के ऑडियो भी हैं, जिसमें वह रणजीत चौटाला को वोट ना डालने की बात कर रहे हैं।
नलवा और आदमपुर में भाजपा हार गई
दरअसल, लोकसभा चुनाव में आदमपुर और नलवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को जीत की उम्मीद थी, वह दोनों जगहों से 50 हजार का अंतर लेकर चल रहे थे। मगर जब नतीजे आए तो आदमपुर से लीड लेने के बजाय 6,384 वोट से रणजीत चौटाला जयप्रकाश से पीछे रह गए। इसी तरह नलवा से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को 55 हजार 362 वोट मिले जबकि रणजीत को 52 हजार 923 वोट मिले। रणजीत चौटाला यहां कांग्रेस के जयप्रकाश से 2439 वोट से पीछे रहे। इस प्रकार रणजीत को आदमपुर-नलवा से लीड मिलने के बजाय जयप्रकाश को यहां से 8823 वोटों की लीड मिल गई, जो हिसार से रणजीत चौटाला की हार का सबसे बड़ा कारण बनी।
अगर हिम्मत करते तो चुनाव से एक दिन पहले कहते
अब रणधीर पनिहार से हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला पर पलटवार किया है। रणधीर पनिहार ने कहा कि अगर मैं और कुलदीप बिश्नोई आदमपुर और नलवा विधानसभा में जोर न लगाते तो रणजीत चौटाला दोनों जगह से 50-50 हजार वोटों से हारते। रणधीर पनिहार ने आगे कहा कि चौटाला चुनाव के बाद यह सब बातें बोल रहे हैं। अगर हिम्मत थी तो चुनाव से एक दिन पहले कहते। एक दिन पहले मेरे फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं के सामने रणजीत चौटाला यह कहकर आया था कि रणधीर पनिहार, मैं आपकी हर बात का वजन रखूंगा।
तेज होगी भाजपा के भीतर की कलह
पनिहार के पलटवार के बाद अब भाजपा की लोकसभा चुनाव समिति के संयोजक बनाए सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और कुलदीप बिश्नोई भी चौटाला के आरोपों पर खुलकर बात रख सकते हैं। इसके बाद यहां भाजपा के भीतर की कलह और तेज हो सकती है।
रणजीत चौटाला के मंच पर नहीं गए पनिहार
रणजीत चौटाला ने सोमवार देर शाम को हिसार में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। इस दौरान मंच पर भाजपा के तमाम जिले के पदाधिकारी बैठे रहे, मगर कुलदीप बिश्नोई के करीबी और भाजपा नेता रणधीर पनिहार मंच के सामने कुर्सी पर बैठे। वह ना तो मंच पर अन्य नेताओं के साथ गए और ना ही चौटाला के नजदीक गए। वह रणजीत चौटाला का भाषण सुनकर कार्यक्रम से निकल गए।
बाद में मीडिया से बात करते हुए रणधीर पनिहार ने कहा कि मैं कार्यक्रम में देर से आया था इसलिए जहां जगह मिली, वहां बैठ गया। मैं भाजपा कार्यक्रम में आया था। चौटाला के सोश मीडिया पर ऑडियो वायरल पर प्रतिक्रिया देते हुए पनिहार ने कहा कि चौटाला मेरा नाम तो दिन में रात में सोते जागते लेता रहता है, इसमें कुछ खास नहीं है। मैं इन सब चीजों को नहीं सोचता।
कांग्रेस की टिकट पर नलवा से चुनाव लड़ चुके हैं रणधीर
रणधीर पनिहार 2019 में नलवा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। रणधीर पनिहार का मुकाबला भाजपा के रणबीर गंगवा से हुआ था, मगर रणधीर पनिहार चुनाव हार गए और रणबीर गंगवा जीतकर डिप्टी स्पीकर के पद पर पहुंचे। रणबीर गंगवा को चुनाव में 47 हजार 523 वोट मिले, उनका वोट शेयर 41.09 प्रतिशत रहा। वहीं रणधीर पनिहार को 37 हजार 851 वोट मिले उनका वोट शेयर 37.72 प्रतिशत था। ये मौजूदा समय में दोनों ही नेता भाजपा में हैं इसके बावजूद चौटाला जीतने के बजाय हार गए। रणजीत चौटाला ने इसे लेकर पनिहार पर भीतरघात का आरोप लगा रहे हैं।
हिसार से टिकट के दावेदार थे अभिमन्यु और कुलदीप
चुनाव से पहले हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अभिमन्यु ने भाजपा से टिकट पर दावा ठोका। हालांकि, भाजपा ने इन्हें टिकट देने के बजाय निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला को पार्टी में शामिल कर हिसार से टिकट दे दी। इससे कुलदीप विश्नोई नाराज रहे और प्रचार में नहीं आए। हालांकि, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और फिर सीएम नायब सैनी के मनाने पर वे सिर्फ आदमपुर में प्रचार करने आए। वहीं कैप्टन अभिमन्यु भी शुरुआती समय में प्रचार से दूर रहे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन