Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का एलान, कहा- सरकार गिराने में मदद करेंगे
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Politics: हरियाणा की राजनीति में उथलपुथल जारी है। अब पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा की सरकार अल्पमत में हैं। अगर इस सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे।
भाजपा सरकार अल्पमत में
पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तीन विधायकों के समर्थन वापस लेने से प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। सीएम नायब सिंह सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो उन्हें बहुमत पेश करना चाहिए। राज्यपाल से लिखित में आग्रह करेंगे कि दो विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। तीन समर्थन वापस ले चुके हैं।
राज्य सरकार के पास 5 विधायक कम
ऐसे में राज्य सरकार के पास 5 विधायक कम हो चुके हैं। ऐसे में राज्यपाल सरकार को बहुमत परीक्षा पास करने को कहें। नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहूंगा कि आज के गणित के हिसाब से कदम उठाया जाए तो हम चुनाव के दौरान ही सरकार को गिराने में सहयोग देने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जजपा की टिकट पर चुनकर आए सभी विधायकों को व्हीप के अनुसार वोट देने होंगे। हमने तीन विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है। अभी तक उनकी की ओर से जवाब नहीं आया है।
तीन विधायकों के पार्टी विरोधी गतिविधि का रिकॉर्ड हमारे पास
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधि का रिकॉर्ड हमारे पास हैं। हमारे पास तीनों विधायकों की वीडियो रिकॉर्डिंग और पोस्टर हैं। मीडिया के पूछने पर भी दुष्यंत चौटाला ने इन विधायकों का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ हमारे पास भी रहने दो। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा तथा देवेंद्र बबली को नोटिस जारी किए गए हैं। दुष्यंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले हम तीनों विधायकों पर कार्रवाई कर देंगे। नियमानुसार पहले विधायक को नोटिस जारी कर जवाब लेना होता है।
इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: अल्पमत में आई हरियाणा की नायब सरकार, जानें क्यों नहीं है फिलहाल संकट
Tag- Haryana Politics, Dushyant Chautala, Haryana Congress, Haryana government, Nayab Singh Saini, Bhupender Singh Hooda,
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन