Haryana Politics : किसानों ने दुष्यंत चौटाला को दिखाए काले झंडे, गाड़ी के सामने खड़े होकर नारेबाजी की

नरेन्द्र सहारण, हिसार: Haryana Politics : हरियाणा के हिसार के नारनौंद उपमंडल गांव के नाड़ा में प्रदर्शनकारी किसानों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने दुष्यंत चौटाला के काफिले को रोक लिया। रोड पर किसानों का प्रदर्शन देखकर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) गाड़ी से नीचे उतरे। कुछ देर तक उन्होंने किसानों से बातचीत का प्रयास किया। किसानों ने किसानों के हत्यारे मुर्दाबाद के नारे लगाए। जब किसान सवाल जवाब करने लगे तो दुष्यंत चौटाला गाड़ी में बैठक कर वापस चले गए।

सड़क के बीच खड़े हो गए प्रदर्शनकारी किसान

 

जानकारी के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के तहत गांव नाड़ा पहुंचे थे। यहां कुछ किसान सड़क पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। प्रदर्शनकारी किसान सड़क के बीच खड़े हो गए। किसानों ने नारेबाजी विरोध किया। किसानों ने कहा कि दुष्यंत को जाना हो तो पैदल जाएं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने दुष्यंत चौटाला को वोट दिया लेकिन इन्होंने लोगों के साथ गद्दारी करते हुए भाजपा का साथ दिया। किसानों ने जजपा भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रही है। यह लोग अलग अलग होने का नाटक कर रहे हैं।

दुष्यंत चौटाला ने किसानों का साथ नहीं दिया

 

किसानों ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन के समय मृत 750 किसानों के लिए कभी आवाज नहीं उठाई। आज किसानों की वोट मांगने कैसे आ गए। किसानों ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे थे तब किसानों को यहां पर रोक लिया गया। तब दुष्यंत चौटाला सरकार में थे उस समय किसानों का साथ क्यों नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: Haryana News: फतेहाबाद में भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर का किया विरोध, किसानों ने नारेबाजी की

इसे भी पढ़ें: Haryana News: रणजीत सिंह चौटाला की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज नाराज, सात दिन में माफी मांगने का दिया अल्टीमेटम, देखें वीडियो

Tag- Haryana Politics, Farmers Protests, Dushyant Chautala, Hisar News

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन