विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होते ही राजनीति गरमाई, बृजभूषण शरण सिंह ने लगाए ये आरोप
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होते ही राजनीति गरमा गई है। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं छह बार के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कहा कि विनेश फोगाट पहलवान थी। अगर मैंने उसके साथ छेड़छाड़ की थी तो उसे मुझे जोरदार थप्पड़ उसी वक्त जड़ना चाहिए था, लेकिन वह तो कांग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा थी। भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा के कहने पर उसे मुझे फंसाना था इसलिए फंसाया। उधर, बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह को यह कहते हुए जवाब दिया, अगर थप्पड़ मारने की हिम्मत होती तो बहुत सारी लड़कियों के थप्पड़ आपके मुंह पर लगते। विनेश ने कहा कि मेरी नई यात्रा सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सेवा और अन्याय के विरुद्ध लड़ाई है। मैं इस लड़ाई में पीछे नहीं हटने वाली हूं।
कांग्रेस इसके पीछे मंशा स्पष्ट करे
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेता एक-दूसरे के बचाव में खड़े हो गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश का साथ देकर क्या गलती की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जवाब दिया कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी राय होती है कि वह किस विचारधारा के साथ जुड़ना चाहता है। कांग्रेस को इसके पीछे अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए।
बृजभूषण को लड़कियों को डराने का मौका क्यों दिया : बजरंग
बजरंग पूनिया ने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर खेल मंत्री के सामने जब 16 से 17 लड़कियों ने अपनी बात रखी तो खेल मंत्री ने कहा कि हम आपके साथ हैं, लेकिन फिर सरकार ने बृजभूषण को इतना समय दे दिया कि वह लड़कियों को डराकर पीछे हटाने में कामयाब हो गए। मैं चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि संगठन में रहकर समाज सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं। बृजभूषण पर कुल 84 मुकदमे हैं। ये सारे मुकदमे तो खिलाड़ियों ने नहीं बनवाए।
बजरंग हरियाणा के खलनायक : बृजभूषण
इससे पहले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पूनिया हरियाणा के नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं। क्या यह सच नहीं है कि बजरंग पूनिया बिना किसी ट्रायल के एशियाई खेलों में चले गए थे। विनेश पर बोले कि क्या कोई खिलाड़ी एक ही दिन में दो भार वर्गों में ट्रायल में शामिल हो सकता है? विनेश फोगाट का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना उनके खिलाफ एक बड़ी “राजनीतिक साजिश” है जो भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा कर रहे हैं। कांग्रेस ने भारतीय कुश्ती महासंघ पर कब्जा करने की “साजिश” में विनेश और बजरंग को “मोहरा” बनाया है।
बृजभूषण हमारे खिलाफ प्रचार करें : दीपेंद्र
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विनेश हमारी पहलवान बेटी है। जब वह न्याय की लड़ाई रही थी, पूरी सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही थी। यदि बृजभूषण हरियाणा में आकर कांग्रेस के विरुद्ध प्रचार करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन