Haryana Politics: राव दान सिंह पर बिफरी किरण चौधरी, कहा- मेरी और श्रुति की बेइज्जती कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

Kiran Chaudhary Shruti

नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Haryana Politics: हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस की कलह उजागर हुई है। राव दान सिंह और किरण चौधरी व श्रुति चौधरी आमने सामने हैं। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष उदयभान पर खुलकर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेरी ओर श्रुति चौधरी की बार-बार बेइज्जती की जा रही है।

हमारी राजनीति खत्म करने की कोशिश

किरण चौधरी ने कहा कि हमारे फोन नहीं उठा रहे, न ही हमें पार्टी के कार्यक्रमों की कोई सूचना दी जा रही है। जनता सब देख रही है, इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। हमारी राजनीति खत्म करने की कोशिश की जा रही है। किरण चौधरी की बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट कटने के बाद से वे नाराज हैं। हालांकि बीच में किरण राव दान के कार्यालय उद्घाटन में गई। लेकिन श्रुति की टिकट कटने के बाद जिस तेवर से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह पर हमले किए गए, उसका दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी। - Dainik Bhaskar

किरण बोली- गुटबाजी हम नहीं, सामने से हो रही

किरण चौधरी ने कहा कि गुटबाजी हमारी तरफ से नहीं हो रही। मैं समर्थन के लिए बैठी हूं। सिरसा भी जा रही हूं और यहां पर भी काम कर रहीं हूं। गुटबाजी की बात सामने से कौन कर रहा, यह सभी को दिख रहा है। श्रुति पूर्व सांसद हैं और मैं मौजूदा विधायक, सूचना तो देनी चाहिए। सीएलपी लीडर रह चुकीं हूं। इस तरह से बार-बार बेइज्जती कर रहे हैं। ये सोच रहे कि पूरी तरह खत्म कर दो, मार डालो, जनता देख रही है। पार्टी की समर्पित सिपाही के नाते हम तो अपना काम कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि बहुत दुख व दर्द हो रहा है, जिस तरह से हमारे साथ बर्ताव किया जा रहा है।

कुमारी सैलजा को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

किरण चौधरी ने खुलकर कहा कि सिरसा सीट पर गई। वहां पर कुमारी सैलजा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारी मतों से कुमारी सैलजा चुनाव जीतेंगी। भिवानी में भी प्रचार किया। मेरी कोई नाराजगी नहीं है, मैं पार्टी की समर्पित सिपाही हूं। वर्तमान के अलावा चार बार की विधायक हूं। राव दान सिंह ने कहा दफ्तर खुलवाओ तो मैंने दो कार्यालय खुलवाएं, मीटिंग कराई, समर्थन के लिए अपनी आवाज उठाई, खुलकर बोली। किरण ने कहा कि इसके बाद उसने देखा कि मुझे कोई सूचना नहीं दी जा रही। मैं भिवानी के अंदर हूं, यह इलाका पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह का है, बहुत काम किए, आज जो भी प्रत्याशी पक्ष-विपक्ष के हैं, वह सब उनकी समाधि पर माथा टेक रहे हैं।

हमें सूचना नहीं दी जा रही

किरण चौधरी ने कहा कि कहने का मतलब है कि हमने 15 साल काम किया, श्रुति सांसद रहीं, बहुत काम किए। यह तो बनता है कि हमें सूचना दी जाए। बार-बार फोन लगाए, पिक नहीं करते, कल भी किया और आज भी किया। यह बर्ताव किया जा रहा है। आप बताओ जहां से मैं सिटिंग एमएलए हूं, चार बार चुनाव जीता, उसे सूचना ही नहीं दे रहे।

उदयभान और भूपेंद्र हुड्डा पर भी कसा तंज

विधायक किरण चौधरी ने राव दान सिंह के साथ ही हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी तंज कसा। कहा उदयभान जाते हैं, लेकिन मुझे नहीं बुलाया जाता, न सूचना नहीं देते हैं, यह मेरी व श्रुति की बेइज्जती है, इससे ज्यादा क्या कहें। मैंने अपनी बात रखी है और आगे भी रखेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भिवानी आते हैं, लेकिन हमें सूचना नहीं देते। मंच पर सभी एक साथ नजर आएंगे तो यूनिटी का मैसेज जाएगा। किरण का कहना है कि जिनका एरिया, जो यहां से विधायक हैं, उसको नहीं बुलाने का क्या मतलब है। यानि हमें मारना व खत्म करना चाहते हैं, जनता मारेगी तो जरूर मरेंगे।

किरण चौधरी ने राव दान सिंह पर किया था पहला वार

भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय सीट पर श्रुति चौधरी की टिकट कटने के बाद नाराज किरण चौधरी ने बिना नाम लिए राव दान सिंह और उनके बेटे के खिलाफ घोटाले के आरोप जड़े थे। साथ ही कहा था कि उनका बेटा भगोड़ा घोषित है। इसके बाद इस मुद्दे को भाजपा ने उठाया और जमकर राव दान सिंह पर प्रहार किए थे।

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी किए थे तीखे प्रहार

किरण चौधरी ने जो आरोप राव दान सिंह व उनके बेटे अक्षत राव पर लगाए थे, उसके बाद पूर्व सीएम मनोहरलाल ने भी इसी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। मनोहर लाल ने राव दान सिंह पर लोगों का खून चूसकर करोड़ों-अरबों कमाने के आरोप लगाए तो 13 हजार करोड़ के घोटाले में अक्षत के जमानत पर बाहर होने के तीर छोड़े थे।

इसे भी पढ़ें:  Sonipat Loksabha Seat: भाजपा को जींद-सोनीपत से तो कांग्रेस को बरोदा-खरखौदा से आस

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed