Haryana Politics : भाजपा से किरण चौधरी होंगी राज्यसभा उम्मीदवार, 21 को भर सकती हैं नामांकन, छोड़ी विधायकी

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics : विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में राज्यसभा को लेकर जोर आजमाइश तेज हो गई। हरियाणा में 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त को भाजपा की तरफ से किरण चौधरी नामांकन दाखिल कर सकती हैं। भाजपा ने अभी उन्हें उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। ऐसी चर्चा है कि भाजपा ने उनका नाम फाइनल कर लिया है। जल्द ही इस बारे में घोषणा हो जाएगी। साथ ही किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा चंडीगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंप दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति का कांग्रेस से भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा टिकट कटने पर 19 जून को भाजपा में शामिल हो गई थीं, तभी इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि किरण चौधरी राज्यसभा जा सकती हैं।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि आज हमारा राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित हो जाएगा। वोटिंग होने की स्थिति में सभी विधायकों को हमने चंडीगढ़ पहुंचने के लिए कहा है। हमारे सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। कल हम उम्मीदवार का नामांकन करवाएंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे पास पूरा बहुमत है।

दीपेंद्र हुड्‌डा के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई सीट

हरियाणा में राज्यसभा की 5 सीट हैं। कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्‌डा के रोहतक से लोकसभा सांसद बनने के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी। दीपेंद्र का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था। चूंकि उनका शेष कार्यकाल एक वर्ष से अधिक है, इसलिए चुनाव आयोग इस सीट पर उपचुनाव करा रहा है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 21 अगस्त तक नामांकन फाइल कर सकेंगे। 27 अगस्त को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 3 सितंबर को वोटिंग के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।

भूपेंद्र हुड्‌डा कह चुके, हमारे पास नंबर नहीं

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस के पास विधानसभा में पूरे नंबर नहीं है। विधानसभा में कांग्रेस के केवल 28 विधायक हैं। इनमें विधायक किरण चौधरी शामिल नहीं हैं। वह भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के कारण कांग्रेस राज्यसभा चुनाव से दूर रहेगी।

कांग्रेस को 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इन्हें मिलाकर कांग्रेस के पास 31 विधायक ही बनते हैं। राज्यसभा सीट का चुनाव जीतने के लिए विधानसभा में 44 विधायकों की जरूरत है। अगर कोई 13 विधायक लेकर आता है तो कांग्रेस उसका समर्थन करने को तैयार है। यदि उनके पास पूरे विधायक होते तो वह पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता।

दुष्यंत चौटाला बोले, उम्मीदवार खड़ा करें

 

जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि 21 अगस्त को हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के करीब है। अगर भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी से साठगांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करें। हम पहले से ही भाजपा के खिलाफ वोट करने का वादा कर चुके हैं। जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे।’

विधानसभा में अभी ये है समीकरण

 

विधानसभा में भाजपा के पास इस वक्त 41 विधायक हैं। इसकी सहयोगी हलोपा 1 और एक निर्दलीय को मिलाकर 43 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, कांग्रेस को छोड़कर आईविधायक किरण चौधरी भी अब भाजपा में हैं। वहीं विपक्ष में कांग्रेस के पास अभी 28 (किरण चौधरी को छोड़कर), जजपा के 8, आइएनएलडीए 1 और 4 निर्दलीय यानी कुल 43 विधायक हैं। अभी सत्ता पक्ष और विपक्ष की स्थिति एक जैसी ही है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed