Haryana Politics: किरण चौधरी बोलीं- भूपेंद्र हुड्‌डा ने कटवाई श्रुति चौधरी की टिकट, वे हमें मारना चाहते हैं

नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Haryana Politics: हरियाणा में 25 मई को मतदान है। उससे पहले हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट कटने पर मोर्चा दिया है। नाराज किरण चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी की टिकट भूपेंद्र हुड्‌डा ने कटवाई है। किरण ने कहा कि 15 साल से श्रुति ने बहुत मेहनत की। मैंने भी मेहनत की। हमने यहां पर कांग्रेस का झंडा बुलंद रखा। मुझे इस बात का दुख है कि मैं चुनी हुई प्रतिनिधि हूं। मेरे विधानसभा में मीटिंग थी। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष भी आए। दीपेंद्र हुड्डा 2 जगह रैली करके गए। मुझे न सूचना दी गई और न ही मुझे बुलाया गया। किरण ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें मारना चाहते हैं, लेकिन एक बात में इनको बता दूं कि जनता चाहे तो मार दे लेकिन ये नेता मुझे नहीं मार सकते।

उम्मीदवार मुझे इग्नोर कर रहे

किरण चौधरी ने यह भी कहा कि जब वे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की नेता थी तो सबको साथ लेकर चलती थी। भिवानी-महेंद्रगढ़ में प्रचार न करने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि प्रचार के लिए उम्मीदवार के दफ्तर से सूचना आनी चाहिए। जब उम्मीदवार ने दफ्तर खुलवाने को कहा तो मैंने दफ्तर खुलवाए। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। मैंने उनसे कई बार फोन करने की कोशिश की। इसके बावजूद मुझे किनारा किया जा रहा है। मुझे मारने की कोशिश की जा रही है। किरण चौधरी ने कहा कि हमने ईमानदारी से राजनीति की है। कांग्रेस नेता मुझे नहीं मार सकते।

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: राव दान सिंह पर बिफरीं किरण चौधरी, कहा- मेरी और श्रुति की बेइज्जती कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

 

कांग्रेस को दिया संकेत, हविपा अभी भी दमदार

किरण चौधरी ने कहा कि वह सिरसा के राणिया में कुमारी सैलजा का प्रचार करने गई थी। तब वहां उन्हें हरियाणा विकास पार्टी (हविपा) के कार्यकर्ता मिले। कई घरों से निकले हविपा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि किस तरह बंसीलाल जी काम करते थे। हविपा का जिक्र कर किरण चौधरी ने एक बार फिर संकेत दिए हैं कि अगर कांग्रेस में इस तरह का भेदभाव हुआ तो फिर उनके पास और भी विकल्प हैं।

विधानसभा क्षेत्र में पहुंची थीं किरण चौधरी

विधायक किरण चौधरी सोमवार को भिवानी में अपने हलके तोशाम में पहुंची। किरण चौधरी ने यहां दुकान पर जाकर हरी सब्जी खरीदी। हरी सब्जियों के दाम सुनकर वह हैरान रह गईं। दुकानदार ने हरी मिर्च का भाव 80 रुपए प्रति किलो बताया। उन्होंने तोशाम में कराए गए विकास कार्यों का जायजा भी लिया।

2 दिन बाद राहुल गांधी की रैली

यह बात किरण चौधरी ने राहुल गांधी के प्रोग्राम से ठीक 2 दिन पहले कह कर अपनी नाराजगी के तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। साफ लग रहा है कि वह अपनी अनदेखी को लेकर अब वह चुप नहीं रहने वाली हैं। इसका खामियाजा भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को भुगतना पड़ सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: समर्थकों से रूबरू हुईं श्रुति चौधरी और उनकी मां, किरण चौधरी ने कहा- टिकट कटने से कोई राजनीति समाप्त नहीं होती

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: श्रुति के टिकट कटने के बाद किरण चौधरी का एलान, कहा- पार्टी का फैसला सिर माथे, हुईं भावुक

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed