Haryana Politics: जानें क्यों राजकुमार सैनी को लेकर बढ़ रही हुड्डा गुट की बेचैनी, कहीं ये कारण तो नहीं

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। सभी टिकटार्थी अब अपने क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन में जुट गए हैं लेकिन कांग्रेस के टिकटार्थी अभी भी टिकट की आस में दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। पिछले दिनों हरियाणा आधारित लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नेता राजकुमार सैनी (Rajkumar Saini) ने आइएनडीआइए गठबंधन (India Alliance )को अपना समर्थन दिया तो कांग्रेस में इसकी तीव्र प्रतिक्रिया हुई। सैनी जब आइएनडीआइए के गठबंधन को समर्थन दे रहे थे तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया भी थे लेकिन हरियाणा कांग्रेस से कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था।

सैनी ने अपना समर्थन आइएनडीआइए गठबंधन को दिया

हां, सैनी के इस राजनीतिक कदम पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) खुलकर बोले हैं। हुड्डा ने दो दिन पहले रोहतक में कहा था कि सैनी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। सैनी ने अपना समर्थन आइएनडीआइए गठबंधन को दिया है। उन्होंने सैनी को लेकर तंज भी कसा कि कांग्रेस जातपात की राजनीति नहीं करती। इतना ही नहीं, हुड्डा ने यह भी साफ किया कि वह सोनीपत से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था।

सोनीपत से लोकसभा का उम्मीदवार बनना चाहते हैं सैनी

 

राजकुमार सैनी 2014 में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे लेकिन वह 2019 में भाजपा छोड़ गए। कुरुक्षेत्र सीट से आइएनडीआइए के उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता हैं, इसलिए अब वह चाहते हैं कि उन्हें आइएनडीआइए सोनीपत से लोकसभा का उम्मीदवार बनाए। यही कारण है कि सैनी इस दौर में हुड्डा के किसी तंज का खुलकर जवाब भी नहीं दे रहे हैं। हालांकि सैनी ने बाद में यह जरूर कहा कि उनकी हुड्डा से मुलाकात हुई है।

संदीप दीक्षित को सोनीपत सीट से चुनाव लड़ा सकते हैं कांग्रेस

सैनी को कांग्रेस की राजनीति से दूर रखने के लिए हुड्डा ने भी दिल्ली में सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया मान गए तो सोनीपत सीट से हुड्डा दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पुत्र व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को चुनाव लड़ा सकते हैं। बाबरिया दिल्ली के भी प्रभारी हैं, इसलिए संदीप दीक्षित को हुड्डा के राजनीतिक साये में भेजने के लिए वह हाईकमान के यहां भी पैरवी कर सकते हैं। भाजपा ने सोनीपत से लगातार तीसरी बार ब्राह्मण समुदाय के नेता पर भरोसा जताया है। लगातार दो बार विजयी रहे रमेश कौशिक का टिकट काटकर भी भाजपा ने मोहन लाल बड़ौली को टिकट दिया है। बड़ौली भाजपा के विधायक भी हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed