Haryana Politics: हरियाणा के 30 प्रमुख नेताओं के साथ चुनाव की तैयारी पर मंथन करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है। पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस की ओर से जहां जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किए जा रहे हैं, वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति प्रदान करने के लिए हाईकमान ने हरियाणा के 30 प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी 26 जून को हरियाणा के इन नेताओं के साथ मंथन करेंगे। तब तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आधे प्रदेश में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके होंगे। इन सम्मेलनों के माध्यम से हुड्डा लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जहां कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर रहे हैं, वहीं विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरने की रणनीति पर चल रहे हैं।
बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह का नाम शामिल नहीं
खरगेऔर राहुल ने 26 जून को राज्य के जिन 30 नेताओं को मंथन के लिए दिल्ली बुलाया है, उनमें सभी जीते हुए पांच सांसद, लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार, तीन से छह बार के विधायक और कुछ पूर्व मंत्री व पूर्व स्पीकर शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह का नाम लिस्ट में नहीं है। किरण चौधरी के भाजपा में जाने से पहले उनकी गिनती कांग्रेस के एसआरके (सैलजा-रणदीप-किरण) गुट में होती थी। किरण के कांग्रेस छोड़ने के बाद एसआरके गुट टूट गया। उम्मीद की जा रही थी कि किरण के स्थान पर बीरेंद्र सिंह इस एसआरके गुट की मजबूत कड़ी बनेंगे, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने बीरेंद्र सिंह को हरियाणा के प्रमुख नेताओं की बैठक में न बुलाकर एसआरके गुट को कमजोर करने में हुड्डा गुट के प्रयासों पर मुहर लगा दी है।
इन्हें भी मीटिंग में बुलाया गया
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा दोनों को इस बैठक में बुलाया गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, दीपेंद्र, वरुण मुलाना, सतपाल ब्रह्मचारी और जयप्रकाश जेपी इस बैठक में शामिल होने दिल्ली जाएंगे। उनके अलावा, पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा, डा. रघुबीर कादियान, महेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन अजय यादव, चौधरी आफताब अहमद, बीबी बत्रा, गीता भुक्कल और जितेंद्र भारद्वाज को भी कांग्रेस हाईकमान ने बुलाया है।
कांग्रेस नेता राव दान सिंह, जयवीर वाल्मीकि, शकुंतला खटक, बिशन लाल सैनी, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता मतलौडा, कर्नल रोहित चौधरी, दिव्यांशु बुद्धिराजा, फिल्म अभिनेता राज बब्बर, वीरेंद्र राठौर, चेतन चौहान, प्रदीप नरवाल, आशीष दुआ और डा. वीनित पुनिया भी कांग्रेस हाईकमान के समक्ष हरियाणा के नेताओं की मीटिंग का हिस्सा होंगे। वीरेंद्र राठौर, चेतन चौहान, प्रदीप नरवाल, आशीष दुआ और वीनित पुनिया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के नाते बैठक में शामिल होंगे, जिनका हरियाणा की राजनीति से ताल्लुक है।
जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता और रामकिशन गुर्जर हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान हैं। जितेंद्र की गिनती हुड्डा समर्थक, सुरेश गुप्ता की गिनती रणदीप समर्थक और रामकिशन गुर्जर की गिनती सैलजा समर्थक कार्यकारी अध्यक्षों में होती है। बीबी बत्रा कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक हैं, जबकि आफताब अहमद कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हैं। कांग्रेस नेताओं में इस बात की चर्चा है कि मंथन के लिए बुलाए गए नेताओं के नाम की लिस्ट बनाते समय उनके राजनीतिक कद के हिसाब से प्रोटोकाल का ध्यान नहीं रखा गया है। बता दें कि राज्य में कांग्रेस के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन दीपेंद्र सिंह हुड्डा की देखरेख में हो रहे हैं, जिनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के साथ जिला स्तरीय नेता भी भागीदारी कर रहे हैं।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन