हरियाणा के कई नेता हुए कांग्रेस में शामिल, जेपी दलाल के बयान पर भूपेंद्र हुड्डा बोले- भाजपा ने मान लिया हमारी सरकार आ रही

शाहबाद विधानसभा सीट से जजपा विधायक रामकरण काला नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए।
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: कुरुक्षेत्र जिले की शाहबाद विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे जजपा विधायक रामकरण काला बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए। रामकरण काला के बेटे पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके थे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जजपा विधायक रामकरण काला को कांग्रेस में शामिल कराया। इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने भाजपा सरकार के वित्त मंत्री जेपी दलाल के उस वायरल बयान पर कड़ा हमला बोला, जिसमें दलाल यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वैसे तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी, यदि आ भी गई तो हमारे ऊपर वाले कांग्रेस की सरकार को छह माह में ही गिरा देंगे।
हरियाणा कांग्रेस का बढ़ता परिवार।
आज दिल्ली में शाहबाद से JJP विधायक रामकरण काला ने अपने समर्थकों और दर्जनों जेजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
साथ ही इस अवसर पर विभिन्न दलों के नेताओं और पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
इनमे मुख्य रूप… pic.twitter.com/knQy4NhtXg
— Udai Bhan (@INCUdaiBhan) August 21, 2024
हताशा से भरा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेपी दलाल का यह बयान हताशा से भरा है। विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने मान लिया कि उसकी सरकार जा रही है। शाहबाद के जजपा विधायक रामकरण काला के अलावा खरखौदा से बीजेपी के उम्मीदवार रहे कुलदीप काकराण, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. विजय दहिया भी कांग्रेस में शामिल हुए। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी जेपी दलाल के बयान पर कड़ा प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि जेपी दलाल के बयान से उसके षडयंत्रों का पता चलता है। सीबीआइ और ईडी को उन पर रेड करनी चाहिए, क्योंकि जेपी दलाल ने छह माह में कांग्रेस की सरकार गिराने का दावा करते हुए देशद्रोह का काम किया है।
हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाने की बात कर रहे हैं। भाजपा को उनसे तुरंत इस्तीफा लेकर जेल भिजवाना चाहिए। भाजपा ने पहले दिन से ही कांग्रेस की संभावित सरकार के विरुद्ध अपने षड्यंत्र चालू कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वाले तमाम नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है। यह फैसला आने वाले चुनाव में रंग लाएगा और कांग्रेस की सरकार बनाने में मददगार साबित होगा। लगातार हो रही ज्वाइनिंग और पार्टी के कार्यक्रमों को मिल रहे जनता के समर्थन से स्पष्ट है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है। इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
45 विधायक और पूर्व विधायक कांग्रेस में हुए शामिल
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि दो साल के भीतर बीजेपी, जेजेपी जैसे दलों से 45 विधायक और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। पार्टी का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने दावा किया कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन