Haryana Politics: राव दान सिंह और किरण चौधरी खुलकर आमने-सामने आए : भिवानी में कांग्रेस प्रत्याशी बोले- भितरघात के कारण हारे

भिवानी में कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद राव दान सिंह।

नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Haryana Politics: हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से करीब 40 हजार वोटों से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह और विधायक किरण चौधरी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। राव दान सिंह ने अपनी हार का ठीकरा तोशाम से कांग्रेस विधायक और एसआरके ग्रुप की नेता किरण चौधरी के सिर फोड़ा है। भिवानी में कार्यकर्ता बैठक में राव दान सिंह ने पहले तो किरण चौधरी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब कार्यकर्ता नाम लेने लगे तो वे भी किरण चौधरी पर भितरघात के आरोप लगाने लगे। उनके समर्थकों ने किरण चौधरी के समर्थक को भाषण नहीं देने दिया और इसके बाद बैठक में जोरदार हंगामा हुआ।

भितरघात का लगाया आरोप

भिवानी में बीती शाम सीआर रिसोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह धन्यवाद देने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे। बैठक में उस समय हंगामा हो गया, जब विधायक किरण चौधरी समर्थक देवराज महता को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाया गया। देवराज महता भाषण देने के लिए उठे तो राव दान सिंह के एक समर्थक हंसराज ने उनका विरोध किया। हंसराज और अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि किरण चौधरी के इशारे पर इन्होंने नुकसान पहुंचाया है, तो यहां उनको किसलिए बोलने दें। हालांकि, राव दान सिंह ने कहा कि देवराज को बोलने दे। बाद में देवराज महता ने खुद ही मंच पर बोलने से इंकार कर दिया। इसे लेकर बैठक में काफी देर तक विवाद बना रहा।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: किरण चौधरी बोलीं- भूपेंद्र हुड्‌डा ने कटवाई श्रुति चौधरी की टिकट, वे हमें मारना चाहते हैं

साथ रहकर पहुंचाया नुकसान: दान सिंह

मीडिया से बातचीत करते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि विधायक किरण चौधरी ने खुद तोशाम में चुनाव कार्यालय खुलवाया और फिर चुनाव के दौरान भितरघात किया। इसकी वजह से कांग्रेस को नुकसान हुआ है और हम चुनाव हारे। राव दान सिंह ने कहा कि किरण चौधरी को पहले मैंने फोन कर तालमेल करने का प्रयास किया। किरण चौधरी ने जब मुझे फोन किया तो मैं भाषण दे रहा था और फोन नहीं उठा पाया।

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: राव दान सिंह पर बिफरीं किरण चौधरी, कहा- मेरी और श्रुति की बेइज्जती कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

6 विधानसभा क्षेत्रों में चौधरी धर्मबीर सिंह आगे रहे

आपको बता दें कि भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर मतगणना में लोहरू, बाढडा तथा दादरी तीन हलकों से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राव दान सिंह आगे रहे, वहीं भिवानी, तोशाम, अटेली, महेंद्रगढ, नारनौल व नांगल चौधरी के छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह आगे रहे। लोहारू से कांग्रेस को 72209 तथा भाजपा को 63890 मत मिले। इसी प्रकार बाढडा से कांग्रेस को 76972 व भाजपा को 49870, दादरी से कांग्रेस को 64588 व भाजपा को 59307 मत मिले। इन तीनों हलकों में भाजपा पिछड़ती दिखाई दी, जबकि भिवानी में कांग्रेस पार्टी को 52383 भाजपा को 81234, तोशाम से कांग्रेस को 65124 तथा भाजपा को 73187, अटेली से कांग्रेस को 56695 तथा भाजपा को 76198, महेंद्रगढ से कांग्रेस को 67008 तथा भाजपा को 71848, नारनौल से कांग्रेस को 40718 तथा भाजपा को 58380, नांगल चौधरी से कांग्रेस पार्टी को 46229 तथा भाजपा को 48821 वोट मिले। पोस्टल बैलेट पेपर में कांग्रेस पार्टी को 5228 तथा भाजपा को 5929 मत मिले। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह 41 हजार 510 मतों से विजयी होने में कामयाब रहे।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: राव दान सिंह के बेटे अक्षत राव बोले- घोटाले के आरोप झूठे, कोर्ट में है केस; किरण चौधरी ने पूछा था- घोटाले में किसका बेटा भगोड़ा

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: समर्थकों से रूबरू हुईं श्रुति चौधरी और उनकी मां, किरण चौधरी ने कहा- टिकट कटने से कोई राजनीति समाप्त नहीं होती

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: कुमारी सैलजा के प्रचार में पहुंचे बीरेंद्र सिंह, बोले- मौका पड़या है, भाजपा वालों को ठोक दो

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed