Kaithal News: कैथल में करंट लगने से शख्स की मौत: बिजली लाइन पर काम करते समय हादसा; पिता- पुत्र पर लापरवाही का आरोप

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News:  हरियाणा के कैथल में बिजली का करंट लगने से 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। यह व्य​क्ति मूल रूप से फतेहाबाद का रहने वाला है और पेंटर का काम करता है। वह गुहला के गांव उरलाना में काम करने के लिए आया था। मृतक के परिजनों ने करंट लगने को 2 लोगों की लापरवाही बताया है। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद दो लोगों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव उरलाना में काम के लिए गया था

गुहला थाना में दी शिकायत में फतेहाबाद निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वे तीन भाई बहन है। सबसे बड़ी बहन सुनीता, उससे छोटा भाई बूटा सिंह व वह सबसे छोटा है। वह पेंटर का काम करता है। उसका भाई बूटा सिंह बिजली लाइन लगाने का काम करता था। उनके गांव का राजकुमार बिजली लाइन की ठेकेदारी का काम करता है। उसका भाई बूटा सिंह गांव के राजकुमार के साथ मजदूरी पर गांव उरलाना में काम करने के लिए यहां आया हुआ था।

उसका कहना है कि 7 जून को उसे सूचना मिली थी कि उसके भाई बूटा सिंह को रामथली कैथल में बिजली लाइन पर काम करते समय बिजली करंट लगने से मौत हो गई है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। इसके बारे में उस समय उसने अपने तौर पर पता किया तो मेरे भाई की मौत के कारणों के बारे में सही तौर पर जानकारी नहीं मिल सकी। भाई के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पता चला। घटना वाले दिन राजकुमार के बेटे हरभजन सिंह के हाथ में मजदूरी का काम था और उस दिन राजकुमार घर पर था।

हरभजन की लापरवाही

संदीप ने कहा कि हरभजन सिंह काम से अंजान था। अंजान होने के कारण यह दुर्घटना घटी। हरभजन ने भाई को बिजली लाइन की दूरी सात फिट बताई, जबकि दूरी और कम थी। इस कारण उनकी लापरवाही से यह दुर्घटना घटी। हरभजन सिंह को पता था कि बिजली लाइन में करंट है, जबकि भाई को नहीं पता था कि बिजली लाइन में करंट है। ऐसा उनकी लापरवाही के कारण हुई है, इसलिए हरभजन और उसके पिता राजकुमार के ​खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। जांच अ​धिकारी ASI सलिंद्र कुमार ने बताया कि दो आरोपियों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed