Haryana Politics: राव दान सिंह के बेटे अक्षत राव बोले- घोटाले के आरोप झूठे, कोर्ट में है केस; किरण चौधरी ने पूछा था- घोटाले में किसका बेटा भगोड़ा
नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Haryana Politics: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान नेता एक दूसरे पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। हाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar lal) ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राव दान सिंह (Rao Dan Singh) पर गंभीर आरोप लगाए थे। इससे पहले बेटी का टिकट कटने से नाराज उन्हीं की पार्टी की विधायक किरण चौधरी भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन
राव दान सिंह के बेटे अक्षत राव (Akshat Rao) पर भाजपा के साथ ही उनकी पार्टी के नेता घोटालेबाज और भगोड़ा होने का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि राव दान सिंह ने मामले में अभी तक सिर्फ ये कहा है कि जो आरोप मेरे व मेरे बेटे के ऊपर लगाए जा रहे हैं, मैं उस पर कुछ नहीं बोलना चाहूंगा। यह पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब बेटे अक्षत अपने पिता के बचाव में उतर आए हैं।
कोर्ट में चल रहा है मामला
अक्षत राव ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप लगाने से पहले इन नेताओं को पहले मामला समझना चाहिए, अध्ययन करना चाहिए, फिर ही बोलना चाहिए। ये नेता अब घबराहट के कारण ऐसे आरोप लगा रहे हैं। ऐसे आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
चुनाव में जनता वर्सेज भाजपा का माहौल
अक्षत ने कहा कि मैंने अभी राजनीति में शुरुआत की है। इसके बाद भाजपा के बड़े नेता मेरे जैसे एक कार्यकर्ता से घबरा गए हैं। यदि इनके खिलाफ कोई बड़ा नेता बोलता तो सोचिए यह कितना घबरा जाते होंगे। क्षेत्र में चुनाव कांग्रेस वर्सेज बीजेपी नहीं, जनता वर्सेज भाजपा हो चुका है।
किरण चौधरी की हम आगे मदद करेंगे
उन्होंने कहा कि किरण चौधरी हमारी सीनियर नेता हैं। कांग्रेस सभी को सम्मान देती है। वह व उनके समर्थक आने वाले समय में समर्थन करेंगे और कर भी रहे हैं। हमारे संग 36 बिरादरी के लोग साथ हैं। इस चुनाव में हम जीतकर नया इतिहास बनाएंगे।
ससुर पर कहा, हमारी और उनकी विचारधारा अलग-अलग
हरियाणा में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री राव नरबीर और कांग्रेसी विधायक राव दान सिंह आपस में समधी हैं। राव नरबीर की बेटी की शादी अक्षत से हुई है। इस पर पूछे गए सवाल पर अक्षत ने कहा कि रिश्तेदारी अपनी जगह है। इसमें किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन नहीं है। हमारी और उनकी विचारधारा अलग-अलग है। इसलिए चुनाव में भी हम अपनी-अपनी जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इन मुद्दों को लेकर मांग रहे वोट
अक्षत राव ने कहा कि लोगों में भाजपा के खिलाफ गुस्सा है। कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर लोग भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सेना में अग्निवीर योजना, किसानों का आक्रोश इस बार भाजपा को लेकर डूबेगा। हम विकास और तरक्की के नाम पर वोट व समर्थन मांग रहे हैं। लोगों में जुनून हैं और भाजपा के खिलाफ गुस्सा भी है।
हुड्डा को सीएम बताया
अक्षत राव ने कहा कि जब प्रदेश की सरकार बहुमत में थी तो अलग स्थिति थी, लेकिन उसके अल्पमत में आते ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। आने वाले समय में भूपेंद्र हुड्डा ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
भाजपा प्रत्याशी को मोदी के नाम पर मांग रहे वोट
भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह पर अक्षत राव ने कहा कि यह चुनाव के समय वोट मांगते हैं और जब लोग काम के लिए जाते हैं तो कहते हैं कि वोट तो भाजपा व मोदी को दिए थे। जबकि इस चुनाव में भी वह अपने काम के नहीं, मोदी के नाम से ही वोट मांग रहे हैं।
Tag- Haryana Politics, Rao Dan Singh, Akshat Rao Singh, Manohar Lal, Kiran Choudhary, Bhiwani Mahendragarh Seat
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन