Haryana Politics: सीएम तक पहुंची भितरघात करने वालों की रिपोर्ट, मतगणना के बाद कार्रवाई संभव
नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Haryana Politics: लोकसभा चुनाव में भितरघात की रिपोर्ट सीएम नायब सिंह सैनी तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में प्रत्याशियों, जिला अध्यक्षों व मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक ली। इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई। बैठक से अलग गन्नौर में विधायक व उनके पति के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार व वोट मांगने बात बताई गई। शुक्रवार को एक भाजपा नेता की समर्थक से बातचीत की आडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होती रही। यह गन्नौर से भाजपा विधायक के पति की बताइ जा रही है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने गन्नौर विधानसभा प्रभारी व संयोजक से चुनाव की रिपोर्ट ली। दोनों ने उन्हें चुनाव की पूरी जानकारी दी।
भितरघात करने वालों की रिपोर्ट सीएम तक पहुंची
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में भितरघात की स्थिति खतरनाक थी। कई नाराज नेताओं को मनाया भी गया लेकिन उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई। कई नेता दिखावे के लिए दिनभर भाजपा प्रत्याशी के साथ गांवों में प्रचार करते, गांव-गांव घूमकर भाषण भी देते लेकिन शाम होते ही फोन कर अपने समर्थकों को कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का प्रचार करने व उन्हें ही वोट देने को कहते। गन्नौर में यह स्थिति जगजाहिर हो रही है। भितरघात से संबंधित आडियो रिकार्डिंग्स प्रसारित हो रही हैं। यह विधायक निर्मल चौधरी के पति सुरेंद्र चौधरी के पति की बताई जा रही है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली के साथ जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा से लोकसभा चुनाव के बारे में रिपोर्ट ली। बैठक के बाद मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सोनीपत में चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों की रिपोर्ट सीएम तक पहुंच चुकी है।चुनाव परिणाम के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।
आडियो में भाजपा को दे रहे गाली
शुक्रवार को दिनभर एक आडियो काल रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होती रही। इसमें शख्स कहा रहा है कि वह गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी के पति सुरेंद्र चौधरी बोल रहे हैं। इसमें वह अपने समर्थक को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने और उन्हें वोट देने को कह रहा है। सुरेंद्र चौधरी नाम का शख्स भाजपा को गाली देते हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल के बारे में कह रहा है कि उन्होंने कोई काम नहीं किया। इसके बाद वह कह रहा है कि अभी विधायक इस्तीफा नहीं देंगी, चार महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। भारत न्यू मीडिया इस आडियो रिकार्डिंग की पुष्टि नहीं करता।
सीएम ने ली विधानसभा वार रिपोर्ट
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गन्नौर विधानसभा के प्रभारी रविंद्र दिलावर और संयोजक आजाद सिंह नेहरा से चुनावी समीकरणों पर चर्चा की। रविंद्र दिलावर व आजाद सिंह नेहरा हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे थे।वहीं मुख्यमंत्री ने जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा से भी चुनाव के बाद पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने जिला अध्यक्ष से भी लोकसभा चुनाव की विधानसभा चुनाव की विस्तृत रिपोर्ट ली।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन