Haryana Politics: हरियाणा में भाजपा विधायक के पति की दूसरी ऑडियो वायरल: सतपाल ब्रह्मचारी को 15 हजार लीड दिलाने का दावा, कांग्रेस में जाने की तैयारी

गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी और उनके पति सुरेंद्र चौधरी।

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Haryana Politics: लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा भाजपा में भितरघात के कई सुबूत सामने आ चुके हैं। एक और सुबूत से पता चलता है कि सोनीपत के गन्नौर से भाजपा विधायक निर्मल चौधरी अब कांग्रेस का दामन थामने की तैयारी में है। यह बात उन वायरल ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है, जोकि विधायक के पति सुरेंद्र चौधरी की बताई जा रही है। हालांकि, भाजपा विधायक निर्मल चौधरी इन ऑडियो को फेक और एडिटेड बता चुकी हैं, लेकिन वायरल हुई दूसरे ऑडियो में बोल रहा व्यक्ति अपना परिचय निर्मल चौधरी के पति के तौर पर दे रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि सारी डील सुरेंद्र चौधरी कर रही हैं, न कि निर्मल चौधरी। इस ऑडियो में वह धर्मेंद्र राठी नामक शख्स से बता कर रहे हैं। हालांकि, इन वायरल ऑडियो की भारत न्यू मीडिया पुष्टि नहीं करता है।

अब तक सुरेंद्र चौधरी के नाम से अब तक 2 ऑडियो सामने आ चुके हैं। इससे इनमें वे जो बोल रहे हैं, उससे तो यही संदेश जा रहा है कि भाजपा विधायक निर्मल चौधरी कांग्रेस में जाने की तैयारी है। सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति एक ऑडियो में कह रहा है कि उनकी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा से बात हो चुकी है। दूसरी ऑडियो में कहा जा रहा है कि सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को जीता दो। अगर मेरे विधानसभा में 15 हजार से ऊपर की लीड आई तो हमारी कांग्रेस की टिकट पक्की है ।

एक तरफ कुआं, दूसरी तरफ खाई

हालांकि, यह सही बात है कि लोकसभा चुनाव के अलावा यह सामने नहीं आया कि गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी भाजपा से नाराज हों। एक ऑडियो में सुरेंद्र चौधरी कह रहे हैं कि अभी हरियाणा सरकार चल रही है। अभी हम इस्तीफा नहीं देने वाले, सरकार में रह कर काम कराने हैं। वहीं विधानसभा में गन्नौर के टिकट को लेकर काफी मारामारी है।

हालांकि, इससे पहले कांग्रेस में गन्नौर से पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा चुनाव जीतकर विधानसभा में स्पीकर रहे हैं। वे भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के खास हैं। वह सोनीपत लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने के बाद भी लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार में व्यस्त रहे। ऐसे में कुलदीप शर्मा की टिकट काट कर निर्मल चौधरी को देना भूपेंद्र हुड्‌डा के लिए आसान नहीं होगा। वहीं भितरघात के आरोप लगने के बाद निर्मल चौधरी के लिए अब भाजपा में भी आसान नहीं है।

उनके लिए स्थिति एक तरफ कुएं वाली, तो दूसरी तरफ खाई वाली है। भाजपा में कद्दावर नेता देवेंद्र कादियान गन्नौर सीट से टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उनके समर्थक तो सुरेंद्र चौधरी के वायरल हो रहे ऑडियो को फैलाने में लगे बताए जा रहे हैं। निर्मल चौधरी के लिए कांग्रेस में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा और भाजपा नेता देवेंद्र कादियान विरोधी के रूप में देखे जा सकते हैं। कांग्रेस और भाजपा में ये नेता निर्मल चौधरी के लिए चुनौती हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा भाजपा में मतदान के दौरान भीतरघात का ऑडियो वायरल: पार्टी के विधायक के पति ने कहा- भूपेंद्र हुड्‌डा से बात हो गई हैं, सतपाल ब्रह्मचारी का साथ दें

भाजपा से नाराजगी के क्या हैं कारण

हरियाणा की राजनीति को करीब से देखने वाले बताते हैं कि निर्मल चौधरी के भाजपा से नाराजगी के 3 कारण हो सकते हैं। पहला तो माना जा रहा है कि भाजपा नेता देवेंद्र कादियान 2024 के विधानसभा चुनाव में उनसे ज्यादा टिकट का प्रबल दावेदार है। उनको ये महसूस हो रहा हो कि इस बार टिकट पक्की नहीं है। दूसरे कि निर्मल चौधरी को पहले मनोहर लाल और अब नायब सैनी के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।

तीसरा कारण ये हो सकता है कि कांग्रेस को हरियाणा में मजबूत स्थिति में देखकर चौधरी भविष्य सुरक्षित करना चाह रही हों। हालांकि से सब अभी केवल कयास ही हैं। लेकिन सेानीपत से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान में राई विधायक मोहनलाल बड़ौली कह चुके हैं कि चुनावों के दौरान सोनीपत के सांसद और गन्नौर की विधायक ने भितरघात किया है। उनके निशाने पर भाजपा सांसद रमेश कौशिक और गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ही हैं। मोहनलाल बड़ौली खुल कर कह चुके हैं कि भाजपा के सांसद और विधायक ने चुनाव में खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कांग्रेस के लिए वोट मांगे हैं।


खुल कर कर रहे भाजपा का विरोध

दोनों वायरल ऑडियो में सुरेंद्र चौधरी खुल कर कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। वे कहते हैं कि भाजपा को मारो गोली, सतपाल ब्रह्मचारी को जिताना है। हमने अपने सारे लोगों को को कांग्रेस का समर्थन करने के लिए कहा है। सतपाल ब्रह्मचारी को 15 हजार से ज्यादा वोटों से जिताना है।

भाजपा विधायक बोलीं- शराफत को कमजोरी न समझें

वहीं इन ऑडियो के सामने आने के बाद भी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी भाजपा में भितरघात के आरोपों का खंडन कर रही हैं। उनका कहना है कि हमें तो चुनाव प्रचार के लिए बुलाया ही नहीं गया। वे इसके लिए अपना फोन चेक कराने को तैयार हैं। उन्होंने वायरल हो रहे ऑडियो को फेक और पति की इनमें भूमिका को नकारा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह तक कहा कि मेरी शराफत को मेरी कमजोरी न माना जाए। समय आने पर सबको सही जवाब दिया जाएगा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: सीएम तक पहुंची भितरघात करने वालों की रिपोर्ट, मतगणना के बाद कार्रवाई संभव

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed