Haryana Politics: हरियाणा कांग्रेस के टिकटों की गुत्थी उलझी, अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे फैसला

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस की टिकटें घोषित नहीं होने से पार्टी कार्यकर्ता बेहद मायूस है। रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सिरसा में कुमारी सैलजा को छोड़कर कोई भी दावेदार अपने-अपने दावे वाले लोकसभा क्षेत्र में बिल्कुल भी सक्रिय नहीं है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि दावेदार नेताओं को यह उम्मीद नहीं है कि उनके आका उन्हें टिकट दिला भी पाएंगे अथवा नहीं। कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई सभी कमेटियों की रिपोर्ट भी अब फेल हो चुकी है।

गुरुग्राम व भिवानी की सीटों की वजह से फंस रहा पेच

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी अभी तक कांग्रेस के टिकटों पर कोई निर्णय नहीं कर पाए हैं, जिस कारण अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा की टिकटों पर फैसला लेंगे। कांग्रेस की केंद्रीय सब कमेटी द्वारा हरियाणा के संबंध में अपनी रिपोर्ट दिए तीन दिन बीत चुके हैं। रविवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी हरियाणा को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। अब टिकटों के ऐलान में देरी के बाद मामला राहुल गांधी के दरबार में पहुंच गया है। हरियाणा के दो प्रमुख नेताओं कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों राव दान सिंह (भिवानी) और राज बब्बर (गुरुग्राम) की दावेदारी पर विरोध किया है, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन प्राप्त है।

इन सीटों पर है दावेदारी

सैलजा व रणदीप का तर्क है कि पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और कैप्टन अजय यादव भिवानी और गुरुग्राम से बेहतर उम्मीदवार होंगे। उम्मीदवारों पर असहमति के चलते ही कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी के कहने पर केसी वेणुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री और सलमान खुर्शीद की एक सब कमेटी बनाई थी। यह कमेटी भी अपनी रिपोर्ट दे चुकी है। अब रोहतक में हुड्डा परिवार के चुनाव लड़ने, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर श्रुति चौधरी व राव दान सिंह तथा गुरुग्राम लोकसभा सीट पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर व कैप्टन अजय सिंह यादव के चुनाव लड़ने पर विवाद चल रहा है। करनाल सीट पर भी काफी गहरा पेच फंसा हुआ है, जहां कांग्रेस को पूर्व सीएम मनोहर लाल के सामने कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहा है।

केंद्रीय चुनाव समिति की हो चुकी तीन बैठकें

 

हरियाणा की टिकटों के मुद्दे पर केंद्रीय चुनाव समिति तीन बार बैठकें कर चुकी है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी को फूड प्वाइजनिंग होने के कारण वह गुजरात में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 25 अप्रैल के बाद ही हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी के द्वारा की जाएगी। राज्य में 29 अप्रैल से नामांकन आरंभ होंगे, जो छह मई तक चलेंगे। इस अवधि से पहले कांग्रेस द्वारा टिकटों की घोषणा का संकेत सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी दे चुके हैं।

 

Tag-Haryana Politics, Haryana Congress, Rahul Gandhi, Deependra Singh Hooda, Kumari Selja, Bhupendra Singh Hoodंंंa,

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed