नौकरी को लेकर सीएम सैनी और सुरजेवाला में जुबानी जंग, कांग्रेस सांसद ने कहा- सांप से बुरा जहर बीजेपी के नौकरी बेचने का जहर

नरेन्द्र सहारण, कलायत (कैथल)। Kaithal News: विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ एक दूसरे के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कलायत की धरती पर बदलाव यात्रा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चुनौती देते नजर आए। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी आज कलायत आए हुए हैं और मैं इस मंच से उन्हें चुनौती देता हूँ कि वो आएं हम उनका सम्मान करेंगे, लेकिन आकर हम से बहस करें कि बीजेपी ने किस प्रकार हजारों लाखों हरियाणा के बच्चों की जिंदगियां लूट ली है। सांप से बुरा जहर बीजेपी के नौकरी बेचने का जहर है।

चुनाव समिति के पास है टिकट वितरण का अधिकार

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधानसभा चुनाव में टिकटों के वितरण पर कहा कि मेरी जेब में टिकट नहीं है। यह अधिकार क्षेत्र केंद्रीय चुनाव समिति का है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल रहेंगे। उन्होंने तो खुद कैथल टिकट का निर्णय भी राहुल गांधी पर छोड़ा है। वे जो भी फैसला लेंगे, वही स्वीकार होगा।

सैनी ने  सुरजेवाला पर निशाना साधा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को कलायत अनाज मंडी के मंच से कांग्रेस को भर्ती रोको गैंग बोलते नजर आए। इसके जरिये मुख्यमंत्री ने रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के लोगों ने एक भर्ती रोको गैंग बना रखा है, जो हाई कोर्ट और चुनाव आयोग में चले गए। जिससे उन भर्तियों पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी। अगर भर्तियों में रोक लगाने का पाप किसी ने किया है तो वो कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने किया है।

नए चेहरों को विधानसभा में जाने के अवसर मिले

कलायत के गांव मटौर में किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर कौलेखां के संयोजन में किसान मजदूर बचाओ और हरियाणा में परिवर्तन लाओ रैली को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला जमकर गरजे। रैली के साथ-साथ मटौर गांव से कलायत उप मंडल कार्यालय तक ट्रैक्टर रोड शो में उमड़ी भीड़ के लिए उन्होंने धर्मवीर कौलेखां की पीठ थपथपाई। साथ ही यह एलान किया है कि कलायत के साथ-साथ हरियाणा के हितों को संघर्ष करने वाले नए चेहरों को विधानसभा में जाने के अवसर मिलने चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि कलायत विधानसभा के गांव मटौर में आयोजित रैली के खुले मंच पर सीएम नायब सिंह सैनी को बहस का न्योता दिया था। उन्होंने कहा था कि दूध पिलाएंगे और पड़ोसी गांव के नाते जो खातिर होती है, वह करेंगे।

हर स्तर पर किया जा रहा भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का हिसाब जरूर लिया जाएगा, लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों पर भाजपा कोई बात करने को तैयार नहीं है। सुरजेवाला ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हर स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अब भाजपा को भारतीय जनता पार्टी की बजाय भ्रष्टाचार जनक पार्टी कहा जाना चाहिए। सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज हरियाणा की भाजपा सरकार में हरियाणा का किसान, मजदूर, व्यापारी व गरीब के साथ खिलवाड़ हो रहा है। महगांई अपार है। 10 साल में हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ कलायत क्षेत्र में आम जन 50 साल पीछे चला गया है। हर कोई यह जान चुका है कि कांग्रेस के राज में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

कार्यकर्ता कठोर से कठोर संघर्ष को तैयार

धर्मवीर कौलेखां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के झंडे तले कार्यकर्ताओं ने रणदीप सुरजेवाला की अगुवाई में कलायत और प्रदेश की जनता को सुविधाएं प्रदान करना का बीड़ा उठा रखा है। इसके लिए वे कठोर संघर्ष के लिए तैयार हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed