Haryana Polling Date: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मतदान की तिथि को लेकर भाजपा-कांग्रेस में मचा घमासान
नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Polling Date: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि एक अक्टूबर निर्धारित की है। अब मतदान पूर्व के घटनाक्रम में यहां के राजनीतिक दलों में इस तिथि को लेकर घमासान छिड़ गया है। लंबे वीक एंड के कारण कमतर मतदान की आशंका के दृष्टिगत सत्तापक्ष भाजपा चाहती है कि तय तारीख आगे टल जाए जबकि प्रमुख विपक्ष कांग्रेस इसके विरुद्ध हो रही है। कांग्रेस के नेता एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक्स पर कहते हैं कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है। हरियाणा के मतदाता बेहद जागरूक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।
भाजपा ने कसा तंज
भाजपा ने इसका प्रत्युत्तर दिया है। हरियाणा भाजपा के अधिकृत एक्स हैंडल पर लिखा गया है कि चुनाव सामने देखकर 2014 में नकली प्लास्टर चढ़ाकर और कमर दर्द के बहाने बेड पकड़ने वाले दीपेंद्र हुड्डा भाजपा को चुनाव लड़ने और जीतने के हौसले पर उपदेश दे रहे हैं। पूरे चुनाव में जिसका पिता कहता रहा “छोरै कानी देख लेना”, 2024 में चुनाव से पहले जिसने रोतलू बाछड़ी की तरह झज्जर में जनता के सामने रो-रो कर कहा कि इस बार 2019 जैसी हालत मत बना देना, वो भाजपा के कर्मठ, कुशल और योद्धा कार्यकर्ताओं को चुनाव की चुनौती दे रहा है। भाजपा के हमारे लाखों कार्यकर्ता 24*7 चुनावी मोड में ही रहते हैं। लेकिन बाबू-बेटे को तो हर बात में राजनीति घुसेड़नी होती है। ये बीमारी लाइलाज है।
आरोप-प्रत्यारोप
इसी तर्ज पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली कहते हैं कि कांग्रेसियों को गणित और हिसाब-किताब में तो दिक्कत थी ही, पर इन्हे पढ़ने में थोड़ी तकलीफ है। यह लेटर चुनाव टालने के लिए नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें, उसके लिए लिखा गया है। और रहा सवाल डर का तो इस पत्र से कांग्रेस डर रही है। एक्स पर संग्राम में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी कूद पड़ी हैं। वह कहती हैं, छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना बना रहे हैं। उधर, अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को मतदान की तारीख आगे बढ़ाने के लिए लिखे पत्र में कहा है कि लोग आमतौर पर लंबे सप्ताहांत पर छुट्टियों पर जाते हैं। इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है। इसलिए मतदान की तारीख को एक या दो सप्ताह तक आगे बढ़ाया जाए।
यह है भाजपा का तर्क
28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है, जबकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती तथा तीन अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती है। ऐसे में लोग 30 सितंबर का अवकाश लेकर लंबे वीकएंड (छुट्टियों) पर जा सकते हैं। भाजपा को डर है कि यदि लोग 30 सितंबर को अवकाश लेकर अपने परिवार के साथ लंबी छुट्टियां मनाने चले गए तो एक अक्टूबर को मतदान प्रतिशत काफी कम रह सकता है। ऐसे में भाजपा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से एक अक्टूबर की बजाय मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। शहरी मतदाताओं को भाजपा का लगा-बंधा वोट बैंक माना जाता है। मतदान करने की बजाय यदि वही वोट बैंक लंबी छुट्टियां मनाने चला गया तो इससे भाजपा को राजनीतिक नुकसान हो सकता है।
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद लिया निर्णय
भाजपा की गुरुग्राम में हुई दो दिवसीय प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसके बाद हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने केंद्रीय चुनाव आयोग के पास एक पत्र भेजकर चुनाव की तारीख एक अक्टूबर की बजाय किसी दूसरे दिन करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडोली के अनुसार हमारी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से इस बारे में बातचीत हुई है और सभी ने इस बात पर सहमति जताई है कि मतदान की तारीख एक अक्टूबर उचित नहीं है। सभी दलों की सहमति लेने के बाद हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को मतदान की तारीख चार से पांच दिन आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध पत्र भेजा है।
केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी चिट्ठी
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास भी यह चिट्ठी भेजी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने भाजपा की ओर से मिली चिट्ठी की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने इसे उचित निर्णय के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन